GMCH STORIES

प्रो.अखिल रंजन गर्ग ने बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु का पदभार किया ग्रहण

( Read 1102 Times)

17 May 25
Share |
Print This Page
प्रो.अखिल रंजन गर्ग ने बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु का पदभार किया ग्रहण

बीकानेर : बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग ने आज कार्यवाहक कुलगुरु प्रो.अजय कुमार शर्मा से अपना पदभार ग्रहण किया। बीटीयू के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया की इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया और उन्हें शुभकामनाए प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रो. गर्ग ने आयोजित परिचय बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों से परिचय भी प्राप्त किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए। कार्यग्रहण के अवसर पर कुलसचिव रचना भाटिया, वित्त नियंत्रक हनुमान प्रसाद, डीन एकेडमिक्स डॉ यदुनाथ सिंह,परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश जोशी, इसीबी प्राचार्य डॉ ओपी जाखड़, अजमेर प्राचार्य डॉ प्रकृति त्रिवेदी एवं डॉ रेखा मेहरा सहित विभिन्न विभागों के डीन, एचओडी और प्रशासनिक संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए कुलगुरु प्रो. गर्ग ने कहा की तकनीकी शिक्षा का उदेश्य ही यही है कि छात्रों में निहित अद्वितीय क्षमताओं को पहचानते हुए उन्हें भविष्य के अवसरों के लिए तैयार किया जाए। उनका प्रयास रहेगा की शोध - अनुसंधान को बढ़ावा देने के साथ राष्ट्रीय शिक्षा निति के अनुरूप तकनीकी शिक्षा के निहित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। नवाचार और मजबूत शिक्षण और शोध-अनुसंधान कार्यक्रम विकसित कर बीटीयू के जीवंत शैक्षिक संस्कृति के सृजन की दिशा में मजबूती के साथ काम करेंगे।  बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के विकास गाथा का साक्षी हैं, हमें अपने हितधारको और विश्विद्यालय के सशक्तिकरण और नवाचार के नवीन अवसरों का सृजन कर शैक्षणिक समुदाय की जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन करना होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया की जिस कड़ी मेहनत, लगन, प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ इस विश्वविद्यालय का संचालन हुआ है, यह विश्वविद्यालय गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा के उत्कृष्टता का बड़ा केन्द्र बनेगा। हमें बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षण और अनुसंधान के उच्चतम स्तर तक ले जाने के लिए अथक प्रयास करने होंगे।विश्वविद्यालय सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों का विकास एवं छात्रों की शिक्षा को रोजगारपरक एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में कार्य करेगा। बीटीयू अपने विद्यार्थियों को ज्ञान और कौशल दोनों मोर्चों पर तैयार करेगी जिससे तकनीकी शिक्षा व्यवस्था में सुदृढ शैक्षिक पारिस्थितिक तंत्र का निर्माण होगा।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like