उदयपुर। वूमेन सेल्फ डिफेंस एकेडमी उदयपुर की ओर से उदयपुर में 2 दिवसीय चौथी महाराणा प्रताप कप कराटे चेम्पियनशिप का आयोजन शनिवार से महावीर विद्या मंदिर सेक्टर 13 में शुरू हुआ। इस दो दिवसीय चैंपियनशिप के पहले दिन कुमिते इवेंट में अलग-अलग आयु वर्ग के तहत मैचेस हुए।
वूमेन सेल्फ डिफेंस एकेडमी के निदेशक आशीष शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप में 5 साल से लेकर 17 साल तक के अलग-अलग आयु वर्ग में करीब 100 से अधिक मैचेस हुए, जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में खिलाड़ियों ने जोश के साथ हिस्सा लिया।
आशीष शर्मा ने बताया कि पहले दिन हुई कुमिते इवेंट में भीलवाड़ा टीम प्रथम, राजसमंद टीम द्वितीय और रतलाम टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही स्थानीय टीमों में उदयपुर मार्शल आर्ट प्रथम, के.वी.एस. कराटे एकेडमी द्वितीय ओर तृतीय वुमन्स सेल्फ डिफेंस एकेडमी को प्राप्त हुआ।
शर्मा ने बताया कि 2 दिवसीय प्रतियोगिता के तहत रविवार को काता ईवेंट होगा। जिसमें 5 से 17 साल के विभिन्न आयु वर्ग में करीब 100 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 2 दिवसीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा, राजसमंद,इंदौर, देवास, राजगढ़, आबू रोड, चित्तौड़, निंबाहेड़ा, रतलाम से 250 खिलाड़ी भाग ले रहे है।