GMCH STORIES

डॉक्टर जोशी ने कहा-प्रथम चरण के चुनाव के बाद भाजपा में हताश

( Read 672 Times)

22 Apr 24
Share |
Print This Page

डॉक्टर जोशी ने कहा-प्रथम चरण के चुनाव के बाद भाजपा में हताश

कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सी पी जोशी जी ने आज भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के माण्डल विधान सभा के विभिन्न जगहों पर जन संपर्क कर कांग्रेस को मत व समर्थन देने की अपील की । उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुजर , पूर्व मंत्री श्री राम लाल जाट , ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अक्षय त्रिपाठी सहित अन्य नेता गण साथ रहे । 
विभिन्न सभाओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर जोशी ने कहा है कि, प्रथम चरण के चुनाव के बाद भाजपा में हताश है । प्रदेश की जनता ने दिखा दिया है की यंहा कोई मोदी लहर जैसे स्थिति नहीं है । भाजपा का चार सो पार का नारा सिर्फ़ काल्पनिक रह जाएगा । उन्होंने कहा है कि 19 तारीख़ को प्रदेश के किसानों , युवा ,महिला , एससी ,एसटी अल्पसंख्यक , ओबीसी वर्गों का पूर्ण समर्थन कांग्रेस को मिला है । 
जोशी ने कहा कि वे भीलवाड़ा के विकास के लिए संसद में लड़ाई लड़ेंगे । भीलवाड़ा में अभी विकास की बहुत संभावना है , दस साल से से भीलवाड़ा  विकास में पिछड़ गया है । 
डॉक्टर जोशी ने कहा कि, देश में एक वातावरण बनाने का प्रयास किया गया था जिस से एसा लगे की मोदी की लहर है। मगर ऐसा धरातल पर कुछ नहीं है । भगवान श्री राम का नाम लेकर सत्ता में आना  चाहते है मगर जनता जानती है कि राम का मंदिर मोदी सरकार ने नहीं बल्कि उच्चतम न्यायालय के फ़ैसले से बना है । फ़ैसले के समय जो भी सरकार होती वो बनवाती उस वक्त मोदी सरकार थी । उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ़ गर्भ ग्रह ही बना है मंदिर तो अभी बनाना बाक़ी है । 
डॉक्टर जोशी ने कहा कि कांग्रेस किसी भी हालत में संविधान को बदलने नहीं देगी , भाजपा के नेता कह रहे की वे सत्ता में आते है तो संविधान बदला जाएगा जबकि उच्चतम न्यायालय ने कई बार फ़ैसला दिया ha की सरकारों को मौलिक अधिकारों में बदलाव का कोई अधिकार नहीं है । 
डॉक्टर जोशी ने कहा है कि भीलवाड़ा में पानी की बड़ी समस्या थी जिसका हल उन्होंने 2009 के कार्यकाल में कर दिया आज पीने के पानी की कोई समस्या नहीं है ! रोड शानदार बना दिये है।
 मगर अब रोज़गार देने की आवश्यकता है जिसकी योजना उनके पास है । कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सी पी जोशी जी ने आज भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के माण्डल विधान सभा के विभिन्न जगहों पर जान संपर्क कर कांग्रेस को मत व समर्थन देने की अपील की । उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुजर , पूर्व मंत्री श्री राम लाल जाट , ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अक्षय त्रिपाठी सहित अन्य नेता गण साथ रहे । 
विभिन्न सभाओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर जोशी ने कहा है कि प्रथम चरण के चुनाव के बाद भाजपा में हताशा है । प्रदेश की जनता ने दिखा दिया है की यंहा कोई मोदी लहर जैसे स्थिति नहीं है । भाजप् का चार सो पार का नारा सिर्फ़ काल्पनिक रह जाएगा । उन्होंने कहा है कि १९ तारीख़ को प्रदेश के किसानों , युवा ,महिला , sc ,एसटी अल्पसंख्यक , ओबीसी वर्गों का पूर्ण समर्थन कांग्रेस को मिला है । 
जोशी ने कहा कि वे भीलवाड़ा के विकास के लिए संसद में लड़ाई लड़ेंगे । भीलवाड़ा में अभी विकास की बहुत संभावना है , दस साल से से भीलवाड़ा  विकास में पिछड़ गया है । 
डॉक्टर जोशी ने कहा कि देश में एक वातावरण बनाने का प्रयास किया गया था जिस से aisa लगे की मोदी की लहर है मगर ऐसा धरातल पर कुछ नहीं है । भगवान श्री राम का नाम लेकर सत्ता में आना  चाहते है मगर जनता जानती है कि राम का मंदिर मोदी सरकार ने नहीं बल्कि उच्चतम न्यायालय के फ़ैसले से बना है । फ़ैसले के समय जो भी सरकार होती वो बनवाती उस वक्त मोदी सरकार थी । उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ़ गर्भ ग्रह ही बना है मंदिर तो अभी बनाना बाक़ी है । 
डॉक्टर जोशी ने कहा कि कांग्रेस किसी भी हालत में संविधान को बदलने नहीं देगी , भाजपा के नेता कह रहे की वे सत्ता में आते है तो संविधान बदला जाएगा जबकि उच्चतम न्यायालय ने कई बार फ़ैसला दिया ha की सरकारों को मौलिक अधिकारों में बदलाव का कोई अधिकार नहीं है । 
डॉक्टर जोशी ने कहा है कि भीलवाड़ा में पानी की बड़ी समस्या थी जिसका हल उन्होंने २००९ के कार्यकाल में कर दिया आज पीने के पानी eकी कोई समस्या नहीं है , रोड शानदार bana दिये है मगर अब रोज़गार देने की आवश्यकता है जिसकी योजना उनके पास है । [20/4, 8:00 pm] Durgesh: प्रेस नोट 20 अप्रैल शनिवार कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सी पी जोशी जी ने आज भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के माण्डल विधान सभा के विभिन्न जगहों पर जन संपर्क कर कांग्रेस को मत व समर्थन देने की अपील की । उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुजर , पूर्व मंत्री श्री राम लाल जाट , ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अक्षय त्रिपाठी सहित अन्य नेता गण साथ रहे । 
विभिन्न सभाओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर जोशी ने कहा है कि, प्रथम चरण के चुनाव के बाद भाजपा में हताश है । प्रदेश की जनता ने दिखा दिया है की यंहा कोई मोदी लहर जैसे स्थिति नहीं है । भाजपा का चार सो पार का नारा सिर्फ़ काल्पनिक रह जाएगा । उन्होंने कहा है कि 19 तारीख़ को प्रदेश के किसानों , युवा ,महिला , एससी ,एसटी अल्पसंख्यक , ओबीसी वर्गों का पूर्ण समर्थन कांग्रेस को मिला है । 
जोशी ने कहा कि वे भीलवाड़ा के विकास के लिए संसद में लड़ाई लड़ेंगे । भीलवाड़ा में अभी विकास की बहुत संभावना है , दस साल से से भीलवाड़ा  विकास में पिछड़ गया है । 
डॉक्टर जोशी ने कहा कि, देश में एक वातावरण बनाने का प्रयास किया गया था जिस से एसा लगे की मोदी की लहर है। मगर ऐसा धरातल पर कुछ नहीं है । भगवान श्री राम का नाम लेकर सत्ता में आना  चाहते है मगर जनता जानती है कि राम का मंदिर मोदी सरकार ने नहीं बल्कि उच्चतम न्यायालय के फ़ैसले से बना है । फ़ैसले के समय जो भी सरकार होती वो बनवाती उस वक्त मोदी सरकार थी । उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ़ गर्भ ग्रह ही बना है मंदिर तो अभी बनाना बाक़ी है । 
डॉक्टर जोशी ने कहा कि कांग्रेस किसी भी हालत में संविधान को बदलने नहीं देगी , भाजपा के नेता कह रहे की वे सत्ता में आते है तो संविधान बदला जाएगा जबकि उच्चतम न्यायालय ने कई बार फ़ैसला दिया ha की सरकारों को मौलिक अधिकारों में बदलाव का कोई अधिकार नहीं है । 
डॉक्टर जोशी ने कहा है कि भीलवाड़ा में पानी की बड़ी समस्या थी जिसका हल उन्होंने 2009 के कार्यकाल में कर दिया आज पीने के पानी की कोई समस्या नहीं है ! रोड शानदार बना दिये है।
 मगर अब रोज़गार देने की आवश्यकता है जिसकी योजना उनके पास है । कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सी पी जोशी जी ने आज भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के माण्डल विधान सभा के विभिन्न जगहों पर जान संपर्क कर कांग्रेस को मत व समर्थन देने की अपील की । उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुजर , पूर्व मंत्री श्री राम लाल जाट , ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अक्षय त्रिपाठी सहित अन्य नेता गण साथ रहे । 
विभिन्न सभाओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर जोशी ने कहा है कि प्रथम चरण के चुनाव के बाद भाजपा में हताशा है । प्रदेश की जनता ने दिखा दिया है की यंहा कोई मोदी लहर जैसे स्थिति नहीं है । भाजप् का चार सो पार का नारा सिर्फ़ काल्पनिक रह जाएगा । उन्होंने कहा है कि १९ तारीख़ को प्रदेश के किसानों , युवा ,महिला , sc ,एसटी अल्पसंख्यक , ओबीसी वर्गों का पूर्ण समर्थन कांग्रेस को मिला है । 
जोशी ने कहा कि वे भीलवाड़ा के विकास के लिए संसद में लड़ाई लड़ेंगे । भीलवाड़ा में अभी विकास की बहुत संभावना है , दस साल से से भीलवाड़ा  विकास में पिछड़ गया है । 
डॉक्टर जोशी ने कहा कि देश में एक वातावरण बनाने का प्रयास किया गया था जिस से aisa लगे की मोदी की लहर है मगर ऐसा धरातल पर कुछ नहीं है । भगवान श्री राम का नाम लेकर सत्ता में आना  चाहते है मगर जनता जानती है कि राम का मंदिर मोदी सरकार ने नहीं बल्कि उच्चतम न्यायालय के फ़ैसले से बना है । फ़ैसले के समय जो भी सरकार होती वो बनवाती उस वक्त मोदी सरकार थी । उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ़ गर्भ ग्रह ही बना है मंदिर तो अभी बनाना बाक़ी है । 
डॉक्टर जोशी ने कहा कि कांग्रेस किसी भी हालत में संविधान को बदलने नहीं देगी , भाजपा के नेता कह रहे की वे सत्ता में आते है तो संविधान बदला जाएगा जबकि उच्चतम न्यायालय ने कई बार फ़ैसला दिया ha की सरकारों को मौलिक अधिकारों में बदलाव का कोई अधिकार नहीं है । 
डॉक्टर जोशी ने कहा है कि भीलवाड़ा में पानी की बड़ी समस्या थी जिसका हल उन्होंने २००९ के कार्यकाल में कर दिया आज पीने के पानी eकी कोई समस्या नहीं है , रोड शानदार bana दिये है मगर अब रोज़गार देने की आवश्यकता है जिसकी योजना उनके पास है ।
[20/4, 8:10 pm] Durgesh: माता जी के मंदिर के पास सुवाणा बगंलेश्वर मंदिर के पास मंगरोप, पुराने पुलिस थाने के सामने मुख्य बाजार बागोर, बस स्टैंड मांडल , बस स्टैंड भगवानपुर, मुख्य चौराहा ज्ञानगढ़, बस स्टैंड करेड़ा मे आम सभा को संबोधित किया जहां जोशी को अपार स्नेह जन समर्थन मिला और जनता ने विश्वास दिलाया कि हम भारी मतों से सीपी जोशी को विजय दिलाएंगे
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like