GMCH STORIES

ब्लाॅक स्तरीय समितियों का गठन कर कार्यक्रम कराया जाना करें सुनिश्चित-जिला कलक्टर

( Read 4170 Times)

12 Mar 20
Share |
Print This Page
ब्लाॅक स्तरीय समितियों का गठन कर कार्यक्रम कराया जाना करें सुनिश्चित-जिला कलक्टर

भीलवाडा /  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में आगामी 2 अक्टूबर तक ब्लाॅक स्तर (Block level) पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। दाण्डी मार्च की वर्षगांठ 12 मार्च से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।  इसके लिए ब्लाॅक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम (Block level program) क्रियान्वयन समिति का गठन किया जायेगा। जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों तथा पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को पत्रा जारी कर दाण्डी यात्रा की वर्षगांठ 12 मार्च से ही कार्यक्रम (program) कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि कला साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने जिला कलक्टर को पत्रा जारी कर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समितियों की तरह प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों एवं कार्यक्रमों हेतु ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापकों, अध्यापकों, संबंधित विभागों के अधिकारियों, गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा जन प्रतिनिधियों को सम्मिलित कर प्रत्येक ब्लाॅक हेतु अलग अलग ब्लाॅक स्तरीय समिति गठित करने के निर्देश प्रदान किये हैं।  
प्रमुख शासन सचिव ने विभिन्न जिलों के लिये जिलेवार सूची में अंकित संयोजक एवं सह संयोजक को शामिल कर ब्लाॅक स्तरीय समितियों के अविलम्ब गठन के निर्देश भी प्रदान किये हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत दाण्डीमार्च की वर्षगांठ 12 मार्च से होकर एक सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 12 मार्च को प्रथम दिवस प्रभात फेरी, सर्वधर्म प्रार्थनासभा एवं उद्घाटन कार्यक्रम (Opening Program) आयोजित होंगे। द्वितीय दिवस को गांधी भजन तथा देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। तीसरे दिन नुक्कड नाटक प्रतियोगिता तथा पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगितायें आयोजित होगी। चतुर्थ दिवस को चित्राकला प्रतियोगिता एवं पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता होगी। पांचवे दिन निबंध प्रतियोगिता एवं पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी। छठे दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर भाषण, काव्य एवं कविता प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी तथा सातवें और अंतिम दिन महापुरुषों पर आधारित ’’रुपधरो प्रतियोगिता’’, सेमिनार एवं समापन समारोह (closing ceremony) आयोजित किये जायेंगे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि ब्लाॅक स्तरीय समितियों के गठन के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ति वर्ष के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2020 तक आयोजित किये जायेंगे। राज्य सरकार की ओर से ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रमों के लिए मनोनीत गैर सरकारी सदस्य के रुप में भीलवाडा पश्चिमी ब्लाॅक हेतु मोहसिन मंसूरी को संयोजक तथा ओमप्रकाश तेली को सह संयोजक, भीलवाडा पूर्व ब्लाॅक के लिये अंकुर त्रिपाठी को संयोजक व कलीम काजी को सह संयोजक नियुक्त किया गया है। इसी तरह बनेडा ब्लाॅक के लिये प्रद्युमन सिंह को संयोजक तथा गुलाब ओझा को सह संयोजक, शाहपुरा ब्लाॅक के लिये राजेन्द्र कुमार चैधरी को संयोजक व अविनाश शर्मा को सह संयोजक, आसीन्द ब्लाॅक के लिये डाॅ. प्रदीप व्यास को संयोजक व तेजमल गुर्जर को सह संयोजक,
हुरडा ब्लाॅक के लिये प्रशान्त काबरा को संयोजक व विनोद पुरोहित को सह संयोजक, जहाजपुर ब्लाॅक के लिये दीपक पंचोली को संयोजक व बाबूलाल खटीक को सह संयोजक नियुक्त किया गया है।
इसी तरह कोटडी ब्लाॅक के लिये महेन्द्र टेलर को संयोजक व सत्यनारायण आचार्य को सह संयोजक, माण्डल ब्लाॅक के लिये भैरुलाल बैरवा को संयोजक व अनवर अंसारी को सह संयोजक, करेडा ब्लाॅक के लिये प्रकाश गुर्जर को संयोजक व मेवानाथ योगी को सह संयोजक, सहाडा ब्लाॅक के लिये सुनिल दत्त शर्मा को संयोजक व चान्दमल गाडरी को सह संयोजक, रायपुर ब्लाॅक के लिये सम्पत गुर्जर को संयोजक व लक्ष्मण तेली को सह संयोजक, माण्डलगढ ब्लाॅक के लिये दुर्गालाल काबरा को संयोजक व घनश्याम पोरवाल को सह संयोजक तथा बिजौलियां ब्लाॅक के लिये गोपालसिंह राव को संयोजक व कमलेश सेन को सह संयोजक नियुक्त किया गया है।      


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like