GMCH STORIES

एक्युप्रेशर चिकित्सा सबसे बेहतरः मेहता

( Read 3606 Times)

11 Apr 17
Share |
Print This Page
बाडमेर। पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला मंडल, जिला माहेश्वरी महिला मंडल एवं श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान, बाडमेर के संयुक्त तत्वावधान में दस दिवसीय एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर का सोमवार को समापन हुआ। इस अवसर पर श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने कहा कि एक्युप्रेशर चिकित्सा सबसे बेहतरीन है। उन्होंने कहा कि इसमें बिना दवा के उपचार तो होता ही है, साथ शारीरिक व्यायाम पर भी जोर दिया जाता है। इस मौके पर संरक्षक ओमप्रकाश चंडक ने भी दस दिवसीय शिविर की सफलता के लिए सराहना की।
पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला मंडल प्रदेश उपाध्यक्षा श्रीमती सुशीला मेहता ने बताया कि शिविर में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्षा संतोष राठी, जिलाध्यक्षा वीणा पनपालिया, पूर्व जिला सभा अध्यक्षा सुधा डांगरा, जिला सभा मंत्री रेखा मूंदडा, प्रदेश संयुक्त मंत्री रीता बाहेती, शोभा मूंदडा, मीनाक्षी राठी, मंजू तापडया, वैशाली शारदा, कंचन राठी, मीना शारदा, दम्यंती राठी, गीता शारदा सहित काफी महिलाएं समापन अवसर पर उपस्थित रही। इस मौके पर त्रिमुर्ति प्राकृतिक उपचार एवं प्रशिक्षण शोध संस्थान सुरतगढ के सुजोक थेरेपी चिकित्सक पवन कुमार भारद्वाज, मुरारी शर्मा, रेकी मास्टर अंजनी कुमार, एसहएस परमान भट्ट आदि उपस्थित रहे। जिनको प्रशस्ति पत्र देकर समाज की ओर से सम्मान किया गया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like