GMCH STORIES
तम्बाकू से मरते प्रतिदिन 2500 लोग
उदयपुर (प्रेसनोट.इन) । पब्लिक हैल्थ फाउण्डेशन का कहना है कि 32 प्रतिशत राजस्थान के निवासी के तम्बाकू का सेवन करते है। तम्बाकू में 3-4 हजार ऐसे विषैले तत्व है जो मानव शरीर के लगभग सभी अंगो का प्रभावित करते है। उनका यह भी कहना है कि तम्बाकू में 50 ऐसे विषैले तत्व होते है जिनसे व्यक्ति कैंसर ग्रस्त हो सकता है। डॉ. राकेश गुप्ता जो कि संस्थान के तकनीकी सलाहकार है, ने प्रेसनोट.इन को बताया कि देश में 30 करोड से ज्यादा तम्बाकू का सेवन करते है परिणामतया प्रतिदिन 2500 लोग मौत के ग्रास बनते जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की पहल से कल उदयपुर में तम्बाकूनिषेध संबंधित सूचनाएं अंकित नहीं करने के कारण 200 रूपये का जुर्माना लगभग 20 दुकानदारों से वसूला गया।
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to News Update