GMCH STORIES

उत्तराखंड में ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए सीएसआर के तहत हिन्दुस्तान जिं़क की पहल

( Read 5282 Times)

16 Oct 25
Share |
Print This Page
उत्तराखंड में ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए सीएसआर के तहत हिन्दुस्तान जिं़क की पहल

स्वास्थ्य सेवा पहुंच में सुधार के लिए संचालित सामुदायिक पहल के रूप में, हिन्दुस्तान जिं़क ने ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के सहयोग से उत्तराखंड के खतीमा में ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर और किच्छा ब्लॉक के 25 गाँवों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सीएसआर के तहत् मोबाइल हेल्थ वैन की शुरूआत की। मोबाइल हेल्थ वैन को उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री निवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में हिन्दुस्तान जिं़क की इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी और लोगों से आग्रह किया कि वे इस सुविधा का पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने इस पुनित कार्य के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।


इस अवसर पर, हिन्दुस्तान जिं़क लिमिटेड, पंतनगर की एसबीयू हेड अनामिका झा और ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट के उप निदेशक मुरारी चंद्रा ने माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत कर इस पहल के बारे में जानकारी दी।

वैन को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को सीधे समुदायों तक पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य जांच एवं बुनियादी उपचार जैसी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इस पहल का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की कमी को पूरा करना और यह सुनिश्चित करना है कि महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवाएं उन लोगों तक आसानी से पहुंच सकें जिन्हें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है, जिससे क्षेत्र में समग्र स्वास्थ्य जागरूकता में सुधार हो।

हिन्दुस्तान जिं़क के पंतनगर प्लांट की एसबीयू हेड अनामिका झा ने ने मोबाइल स्वास्थ्य वाहन के शुभारम्भ को सामुदायिक स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में हिन्दुस्तान जिं़क के सतत प्रयासों में एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के 25 गाँवों एवं राजस्थान के चार जिलों सहित कुल 135 गावों में मोबाइल मेडिकल यूनिट्स चलाई जा रही हैं। इन मोबाइल यूनिट्स में डॉक्टर, स्टाफ नर्स, काउंसलर, ड्राइवर और समन्वयक शामिल हैं, जो ग्रामीण समुदायों को परामर्श और उपचार की सेवाएं देंगे। हिन्दुस्तान जिं़क के सहयोग से चलाई जा रहीं विभिन्न कल्याणकारी परियोजनाओं से उत्तराखंड और राजस्थान में लगभग 2 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

संगठन इस कार्यक्रम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. के. अग्रवाल के तकनीकी सहयोग से, जिलाधिकारी नितिन भदौरिया के मार्गदर्शन में क्रियान्वित कर रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन भदोरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल, उप-जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपखंड अधिकारी मनीष बिष्ट, जिला पुलिस अधिक्षक मणिकांत मिश्रा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मोबाइल स्वास्थ्य वैन का शुभारंभ दूरदराज के क्षेत्रों में ग्रामीण समुदायों के लिए स्वास्थ्य सेवा को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो यह सुनिश्चित करता है कि उन्हें मौसमी और सामान्य दोनों बीमारियों के लिए समय पर उपचार और दवाएं मिलें। वर्ष 2018 से, हिन्दुस्तान जिं़क विभिन्न सामुदायिक पहलों के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like