GMCH STORIES

रोटरी क्लब वसुधा का 7 वां पदस्थापना एवं चार्टर दिवस समारोह आयोजित

( Read 1293 Times)

11 Jul 25
Share |
Print This Page

रोटरी क्लब वसुधा का 7 वां पदस्थापना एवं चार्टर दिवस समारोह आयोजित


उदयपुर। रोटरी क्लब वसुधा का 7 वां पदस्थापना दिवस एवं चार्टर दिवस समारोह आज कनेर बाग में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि निर्मल सिंघवी, विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रान्तपाल एवं डीआरएफसी चेयरमैन डॉ. निर्मल कुणावत,पदस्थापना अधिकारी प्रान्तपाल मनोनीत दीपक सुखाड़िया, सहायक प्रान्तपाल डॉ. दीपक शर्मा थे।
निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती शरद राठौड़ ने स्वागत उद्बोधन देत हुए बेस्ट प्रेसीडेंट अवार्ड इन डिस्ट्रिक्ट 3056,आउट स्डैडिग प्रेसीडेंट, बेस्ट कम्युनिटी सर्विस अवार्ड, बेस्ट सोशल सर्विस अवार्ड,हरियाली महोत्सव अवार्ड सहित अनेक बेस्ट अवार्ड प्राप्त कियें निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती शरद राठौड़ ने 88 क्लबों वाले प्रान्त में सर्वश्रेष्ठ अवार्ड प्राप्त किये। प्रान्त में सभी सीनियर रोटेरियनो ने और क्लब के सदस्यो ने रोटेरियन शरद राठौर के कार्यकाल को अविस्मरणीय साल बताया। आज भी सेवा भाव से कमजोर वर्ग के बच्चो की संस्था को योगा मेटल स्टेशनरी प्रदान की।
निर्मल सिंघवी ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए कहा कि रोटरी क्लब वसुधा ने विगत 7 वर्षो में काफी अच्छे कार्य किये है। कोई भी संगठन चलाया जाता है तो उसमें भी सेवा कार्यो में प्रतिस्पर्धा होती है। विश्व में चल रहे युद्ध में भी रोटरी सेवा कार्य करने में अग्रणी है।
दीपक सुखाड़ि़या ने नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. रजनी शर्मा व सचिव संगीता तातेड़ को शपथ दिलाते हुए कहा कि हर व्यक्ति को छोटी चीजों में बड़ी सोच रखनी चाहिये। सेवा कार्य करने से नायाब नहीं कामयाब बनना चाहिये। उन्होंने कहा कि रोटरी फाउण्डेशन में विगत वर्ष 2500 करोड़ रूपयें के सेवा कार्य वैश्विक स्तर पर किये गये। समारोह में क्लब अध्यक्ष डॉ.रजनी शर्मा ने वर्ष पर्यन्त किये जाने वाले सेवा कार्यो की जानकारी देते ुहए कहा कि इस वर्ष क्लब शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण व समाज में जागरूकता व सकारात्मक परिवर्तन लाने जैसे कार्य पर जोर देगा।
डॉ. निर्मल कुणावत ने कहा कि प्रान्त 3056 में 40 करोड़ रूपयें के सेवा कार्य के प्रोजेक्ट चल रहे है किसी भी ग्लोबल ग्रान्ट के प्रोजेक्ट के लिये 20 लाख रूपयें तक के सेवा कार्य किये जा सकते है। इस अवसर पर उन्होंने क्लब में नये सदस्य के रूप में शामिल हुई सीमा चौहान को शपथ दिलायी। क्लब की चार्टर अध्यक्ष शकुन्तला पोरवाल ने विगत 7 वर्षो के दौरान किये गये सेवा कार्य एवं प्रान्तीय स्तर पर प्राप्त हुए अवार्ड के बारें में जानकारी दी। सहायक प्रान्तपाल डॉ. दीपक शर्मा ने प्रान्तपाल प्रज्ञा मेहता द्वारा हर क्लब के लिये दिये गये गोल को पूरा करने की जानकारी दी। सचिव संगीत तातेड़ ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।
प्रारम्भ में सुषमा अरोड़ा ने फोर वे टेस्ट का वाचन किया। समारोह में जोन कोर्डिनेटर भव्या गर्ग सहित क्लब के अनेक सदस्य मौजूद थे। अंत में संगीता तातेड़ ने आभार ज्ञापित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like