GMCH STORIES

ग्राम पंचायत मनवाखेडा में पेयजल संकट को लेकर आन्दोलन की तैयारी

( Read 1604 Times)

04 May 24
Share |
Print This Page

ग्राम पंचायत मनवाखेडा में पेयजल संकट को लेकर आन्दोलन की तैयारी

उदयपुर समीपवर्ती ग्राम पंचायत मनवाखेडा इन दिनों पेयजल आपूर्ति सही तरीके से नहीं होने से आमजन काफी परेशान और प्रभावित हो रहा है। इस विकट समस्या को लेकर मेवाड़ किसान संघर्ष समिति ने आन्दोलन करने का निर्णय लिया है। ग्राम पंचायत मनवाखेडा एक बैठक आयोजित हुई बैठक में दिनांक 10/05/2024 तक समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया गया बैठक निर्णय लिया गया की विभाग घेराव किया जायेगा दिनांक 10/05/2024 को विशाल पदयात्रा निकाल कर पटेल सर्कल स्थित जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का घेराव किया जायेगा और सूनवाई होने तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा तब तक हर रोज नुक्कड़ सभा आयोजित करके आमजन जो इस समस्या से जूझ रहा है उसे इस आन्दोलन से जोड़ा जाएगा मेवाड़ किसान संघर्ष समिति के संयोजक विष्णु पटेल ने कहा कि यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर है फिर भी यहां प्रशासन इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं कर रहा है। और इस स्कीम को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। इससे यहां के निवासी काफी परेशान हैं। बैठक में संघर्ष समिति के सहसंयोजक प्रेम चंद पटेल, भूपेंद्र राव , जमना लाल डांगी, रामलाल डांगी, भेरू लाल राव , अभिषेक राव , इन्द्र मेघवाल, उदयलाल गमेती आदि मौजूद थे। इस आन्दोलन को प्रभावी रूप देने के लिए उपसरपंच शंभू लाल डांगी, वार्ड पंच नारायण डांगी, अंबालाल डांगी, मोड़ी राम डांगी, प्रताप सिंह चुण्डावत, नारायणदास वैष्णव, तोली राम डांगी, प्रकाश डांगी, लक्ष्मी लाल डांगी को प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like