GMCH STORIES

द्वितीय विश्व भू विविधता दिवस आयोजन 

( Read 1846 Times)

08 Oct 23
Share |
Print This Page
द्वितीय विश्व भू विविधता दिवस आयोजन 

द्वितीयअंतर्राष्ट्रीय भू विविधता दिवस का आयोजन शुक्रवार, 6 अक्टूबर, 23 को इंटेक उदयपुर स्कंध द्वारा महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में गठित युवा इंटेक क्लब के सदस्य छात्र-छात्राओं द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ग्रीन पीपल सोसाइटी के, अध्यक्ष एवं इंटेक उदयपुर स्कंध के आजीवन सदस्य राहुल भटनागर, आजीवन सदस्य श्याम एन. दवे, सुहेल मजबूर, वी एस राणा, प्रताप सिंह, इंटेक संयोजक ललित पांडेय, सहसंयोजक गौरव सिंघवी, प्राचार्य मयंक त्रिवेदी,  तथा प्रतिमा पालीवाल, सुनीता सिंह और शबा शौकत के साथ ही युवा इंटेक हैरिटेज क्लब के सदस्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया| संगोष्ठी के मुख्य वक्ता शयाम दवे ने अपने अभिभाषण में पॉवर पोइंट की सहायता से भू विविधता के अनेक महत्वपूर्ण पक्षों के मानव के दैनिक जीवन में महत्व को रेखांकित करते हुए यह इसके संरक्षण और उसके प्रति जागरुकता का प्रसार करने पर जोर दिया|  आपने बताया कि इस द्वितीय विश्व भू विविधता दिवस का मुख्य विचारणीय विषय सबके लिए भू विविधता निश्चित किया गया है जो स्वयं यह स्पष्ट करता है कि भू विविधता का हमारे दैनिक जीवन में अत्यधिक महत्व पूर्ण योगदान है|  आपने कहा कि संपूर्ण मानव जीवन प्रस्तर, कॉस्य, लौह युग से प्रगति करता हुआ अब सिलीकोन युग में प्रवेश किया है जिसमें हम रह रहे हैं और आज हमारे दैनिक जीवन में इससे निर्मित चिप्स की उपयोगिता से हम सब भलीभाँति परिचित हैं कि इसके अभाव में आज विश्व के अस्तित्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती है|
दवे ने यह भी कहा कि विश्व के 17 देश भू विविधता के संसाधनों की दृष्टि से मेगा राष्ट्र माने गए हैं जिनमें भारत का स्थान आठवाँ है|
संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि राहुल भटनागर ने भू विविधता, जैवविविधता और मानव जीवन तथा पृथ्वी के आपसी संबंधों और उनके अन्योन्याश्रित संबंधों पर व्याख्यान दिया| इंटेक उदयपुर स्कंध के संयोजक ललित पांडेय ने भारतीय दर्शन में पृथ्वी को रत्नगर्भा संबोधित करने के संदर्भों के महत्व की बात कही तो सहसंयोजक गौरव‌सिंघवी ने, आज के दिवस के महत्व को समझते हुए घरती को मॉ तुल्य मानने की बात कही| प्रारंभ में विद्यालय प्राचार्य मयंक त्रिवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा अंत में विद्यालय युवा हैरिटेज क्लब के अध्यक्ष  इशान भटनागरने धनयवाद ज्ञापित किया|संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन खुशाली पालीवाल ने किया|


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like