भीलवाड़ा, संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा और अग्रणी आईटी सेवा कंपनी हिडन टैलेंट, भीलवाड़ा के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य छात्रों को इंडस्ट्री आधारित इंटर्नशिप, कौशल विकास, तकनीकी ज्ञान, विशेषज्ञ सत्र और प्लेसमेंट के बेहतर अवसर प्रदान करना है।
ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अनुराग शर्मा ने बताया कि यह सहयोग विद्यार्थियों को उद्योग की वास्तविक जरूरतों से परिचित कराएगा और उन्हें व्यावहारिक अनुभव दिलाने में सहायक होगा।
यह एमओयू संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. करुणेश सक्सेना एवं हिडन टैलेंट के सीईओ श्री मोहित जागेटिया द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. करुणेश सक्सेना ने कहा कि यह समझौता छात्रों, विश्वविद्यालय और उद्योग जगत के हितों को एकजुट करने वाला एक सशक्त दस्तावेज है। यह शिक्षा, अनुसंधान, कौशल और रोजगार के बीच संबंध बनाता है। छात्रों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धात्मक प्लेसमेंट के अवसर भी मिलेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि इस पहल से न केवल छात्रों को लाभ मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।
प्रो-वाइस चांसलर डॉ. मानस रंजन पाणिग्रही ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इस तरह की साझेदारियां छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए हिडन टैलेंट का आभार प्रकट किया।
हिडन टैलेंट के सीईओ श्री मोहित जागेटिया ने कहा कि युवा प्रतिभाएं देश का भविष्य हैं। संगम विश्वविद्यालय के साथ यह सहयोग हमें नवीनतम तकनीकों को साझा करने और नई प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देगा।
इस अवसर का संचालन श्री अतुल पाराशर ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. राजकुमार सोमानी, डॉ. विकास सोमानी, श्री राजस्व कौशिक एवं कंपनी की ओर से कनुप्रिया बाहेती उपस्थित रहे।
यह साझेदारी छात्रों को इंडस्ट्री की वास्तविक दुनिया से जोड़ने और उन्हें रोजगार योग्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।