GMCH STORIES

पीएमसीएच में महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म

( Read 1275 Times)

07 May 24
Share |
Print This Page
पीएमसीएच में महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म

उदयपुर मेडिकल चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे उदयपुर के भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। ये बच्चें गर्भावस्था के 34वें सप्ताह में नियत तारीख से 6 सप्ताह पहले समय से पहले पैदा हुए थे।
प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की विभागघ्यक्ष एवं ऑपरेटिंग सर्जन डॉ. राजरानी शर्मा ने बताया की पीएमसीएच में सिजेरियन सेक्शन द्वारा बिना किसी जटिलता के तीन बच्चों का जन्म हुआ। शिशुओं का वजन 1.84 किलोग्राम, 1.65 किलोग्राम और 1.49 किलोग्राम था।
गर्भावस्था अत्यधिक जोखिमपूर्ण थी क्योंकि माँ गर्भकालीन मधुमेह,प्री एक्लम्पसिया,एनीमिया और हाइपोथायरायडिज्म का आदि समस्याओं से ग्रसित थी। ऐसे मामलों में ऐसी जटिलताओं के विकसित होने और प्रसवोत्तर रक्तस्राव का भी खतरा होता था लेकिन पीएमसीएच में उपलब्ध उच्चस्तरीय सुविधाओं के चलते यह सम्भव हो सका। 
डॉ. राजरानी शर्मा ने बताया कि पीएमसीएच प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में अनुभवी चिकित्सकों की टीम के द्वारा गर्भवती महिला को सुरक्षित और तनाव मुक्त प्रसव के लिए उच्चतम स्तर की सुविधा के साथ साथ समय से पहले जन्मे बच्चों,बीमार या जन्म दोष वाले बच्चों की देखभाल के लिए बाल रोग विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करती है।
गौरतलब है कि पीएमसीएच में महिला के गर्भधारण से लेकर सामान्य या सिजेरियन डिलीवरी के निःशुल्क सुविधा के साथ साथ नवजात के लिए एनआईसीयू की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
मरीज के परिजनों ने बताया हमें पीएमसीएच में विश्व स्तरीय सुविधाएं  जैसे कि बिना किसी खर्च के डिलीवरी,जिसमें सिजेरियन सेक्शन और तीन बच्चों के आईसीयू शुल्क शामिल हैं आदि निःशुल्क मिली। इन सुविधाओं के लिए परिजनों ने पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाल एवं एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया। मां और बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ्य है उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Pacific Group
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like