GMCH STORIES

जेएसजीआईएफ मेवाड़ रीजन का रेट्रो दीवाली सेलिब्रेशन

( Read 2053 Times)

28 Oct 25
Share |
Print This Page
जेएसजीआईएफ मेवाड़ रीजन का रेट्रो दीवाली सेलिब्रेशन

उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन (जेएसजीआईएफ) मेवाड़ रीजन द्वारा आयोजित “टाइमलेस ट्विंकल – ज़माना 80’s का” ब्लैक एंड व्हाइट दीवाली सेलिब्रेशन सोलिटेयर गार्डन एंड रिसॉर्ट, उदयपुर में धूमधाम, जोश और एकता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र से हुई, जिससे पूरा वातावरण सकारात्मकता और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। स्वागत उद्बोधन मेवाड़ रीजन के चेयरमैन अरुण मांडोत ने स्वागत भाषण में  कहा की यह दीवाली उत्सव केवल रोशनी का नहीं, बल्कि जेएसजी परिवार की एकता, अपनत्व और सेवा भाव का प्रतीक है। 80 के दशक की यह थीम हमें यह याद दिलाती है कि समय बदलता है, पर रिश्तों की गर्माहट और साथ का जज्बा अमर रहता है।

पूरे आयोजन की थीम 1980 के दशक की बॉलीवुड रेट्रो झलकियों पर आधारित रही। ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस कोड में सजे सभी कपल्स की रेट्रो एंट्री, फोटोबूथ्स और फिल्मी डायलॉग्स के कटआउट्स ने शाम को शानदार बना दिया। पुराने 80’s के गीतों और धुनों ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर मेवाड़ रीजन टीम के सभी पदाधिकारी, संगिनी फोरम प्रतिनिधि, संस्थापक अध्यक्ष, अध्यक्ष एवं सचिवगण सहित सभी ग्रुप्स के सैकड़ों दम्पति सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बेस्ट एनर्जेटिक कपल का अवॉर्ड जेएसजी कुटुम्ब से विजय खुर्दिया एवं कीर्ति खुर्दिया,  

और बेस्ट परफॉर्मर ग्रुप अवॉर्ड – जेएसजी प्लेटिनम ग्रुप को दिय गया।

 

पूरे आयोजन में “One JSG – Infinite IMPACT” की भावना झलकती रही।

कार्यक्रम के दौरान जेएसजी हाउस शेयरहोल्डर स्कीम का भी शुभारंभ चेयरमैन अरुण मांडोत द्वारा किया गया।

उन्होंने बताया कि यह पहल जेएसजी परिवार को एक नए विकास और आत्मनिर्भरता के मार्ग पर ले जाएगी।

 

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव आशुतोष सिसोदिया ने दिया।

संपूर्ण आयोजन का संचालन मनीष, सुभाष एव टीम द्वारा प्रभावशाली अंदाज़ में किया।

 

यह आयोजन न केवल मनोरंजन से भरपूर रहा, बल्कि एकता, उत्साह और अपनत्व का सशक्त संदेश भी दे गया।

यह शाम सचमुच  अद्भुत, अविस्मरणीय, अकल्पनीय एवं अद्वितीय रही जिसने मेवाड़ रीजन के इतिहास में एक नई पहचान जोड़ी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like