GMCH STORIES

बसन्त पंचमी के उपलक्ष्स मे शिव मे वृक्षारोपण कर मनाई गई

( Read 2213 Times)

13 Feb 16
Share |
Print This Page
बसन्त पंचमी के उपलक्ष्स मे शिव मे वृक्षारोपण कर मनाई गई साथ मे पेड लगाओपर्यावरण बचाओ का पोस्टर विमोचन थानाअधिकारी धनानापुरी गोस्वामी मोहन लाल SI पर्यावरण प्रेमी नरपत सिह राजपुरोहित लगेरा ने किया गोस्वामी ने बताया कि आज
के युग मे ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का आह्वान किया पेड काटने वाले के विरुध कठोर दण्ड दिया जाए नरपत सिह ने बताया कि शिक्षा में भावना , विचारण़ा व संवेदना का पुट नगण्य है ।शिक्षा में मनन का समन्वय नही
बिना मनन के बुद्धि व प्रज्ञा चक्षु का जागरण सम्भव नही ।मनन से ही मनुष्य का र्माण होता है ।शिक्षा की गरीमा- बौद्धिक विकास की आवश्यकता को जन जन को समझाने हेतू सरस्वती तत्व को जागृत करने हेतू हम प्रयासरत होवे ।साथ ही प्रेम
की भौतिकवादी व विरूप छवि से सनातन संस्कृति को मुक्त रख , आध्यात्मिक आयामों से पूरित प्रेम की परीभाषा को पुनःजनमानस के बीच स्थापित करने की कड़ी चुनौति राष्ट्रवादी युवाओं के सामने हे
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like