बसन्त पंचमी के उपलक्ष्स मे शिव मे वृक्षारोपण कर मनाई गई

( 2269 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 16 21:02

बसन्त पंचमी के उपलक्ष्स मे शिव मे वृक्षारोपण कर मनाई गई साथ मे पेड लगाओपर्यावरण बचाओ का पोस्टर विमोचन थानाअधिकारी धनानापुरी गोस्वामी मोहन लाल SI पर्यावरण प्रेमी नरपत सिह राजपुरोहित लगेरा ने किया गोस्वामी ने बताया कि आज
के युग मे ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का आह्वान किया पेड काटने वाले के विरुध कठोर दण्ड दिया जाए नरपत सिह ने बताया कि शिक्षा में भावना , विचारण़ा व संवेदना का पुट नगण्य है ।शिक्षा में मनन का समन्वय नही
बिना मनन के बुद्धि व प्रज्ञा चक्षु का जागरण सम्भव नही ।मनन से ही मनुष्य का र्माण होता है ।शिक्षा की गरीमा- बौद्धिक विकास की आवश्यकता को जन जन को समझाने हेतू सरस्वती तत्व को जागृत करने हेतू हम प्रयासरत होवे ।साथ ही प्रेम
की भौतिकवादी व विरूप छवि से सनातन संस्कृति को मुक्त रख , आध्यात्मिक आयामों से पूरित प्रेम की परीभाषा को पुनःजनमानस के बीच स्थापित करने की कड़ी चुनौति राष्ट्रवादी युवाओं के सामने हे
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.