GMCH STORIES

वासनी कला के शिविर ने दिया सुकून

( Read 7348 Times)

25 Jun 16
Share |
Print This Page
एक खातेदार का नाम भाई के रूप में दर्ज होना चाहिए था लेकिन बरसों पहले भाई का नाम पिता के रूप में दर्ज हो गया। इस गलती को सुधारा गया शनिवार को मावली उपखण्ड क्षेत्र के वासनी कला में लगे राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार शिविर में।
प्रकरण के अनुसार संवत् 2030 में हुई जमा बंदी में गेबा को भेरा का पुत्र दर्ज कर दिया गया था जबकि गेबा और भेरा भाई-भाई होकर डालू डांगी की संतानें हैं। इस मामले को लेकर मावली के उपखण्ड अधिकारी जितेन्द्र ओझा के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुआ। इसकी जांच कर खाते में नाम दुरस्त करते हुए गेबा, भेरा, पेमा पिता डालू डांगी दर्ज कर लिया गया।
शिविर में मावली विधायक दलीचंद डांगी और उपखण्ड अधिकारी जितेन्द्र औझा ने दुरस्त हुए खाते की नकल प्रार्थियों को जैसे ही सौंपी, वे खुश हो उठे और उन्होंने राजस्व लोक अदालत शिविर और अधिकारियों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर तहसीलदार राजीव बड़गूजर, सनवाड़ के नायब तहसीलदार मनोहरलाल जैन, भू अभिलेख निरीक्षक कालूसिंह राणा, पटवारी लोकेश बड़गूजर सहित ग्राम्यजन उपस्थित थे।
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like