GMCH STORIES

त्रयोदश कल्याण महाकुंभ के उपलक्ष्य में अब तक छः करोड से अधिक जाप हुए

( Read 11650 Times)

22 May 18
Share |
Print This Page
निम्बाहेडा। मेवाड के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्ला जी वेदपीठ के त्रयोदश कल्याण महाकुंभ के उपलक्ष्य में गत ५ अप्रेल से अब तक छः करोड से अधिक ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप किया जा चुका है। वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि आचार्यो, बटुको एवं कल्याण भक्तों द्वारा वेदपीठ पर जाप अनुष्ठान के साथ ही कल्याण नगरी के विभिन्न मंदिरों में भी भक्तों द्वारा नियमित रूप से जाप अनुष्ठान किये जा रहे है। इसी प्रकार चित्तौडढ के लक्ष्मीनाथ मंदिर, चारभुजा मंदिर, चमत्कारी सांवलिया मंदिर तथा शंभुपूरा के हनुमान मंदिर से जुडे सैकडो लोगों द्वारा अब तक लगभग २५ लाख जाप किये जा चुके है। जाप का यह क्रम आगामी २९ जून तक जारी रहेगा जिसके तहत् १२ करोड के लक्ष्य से कहीं अधिक जाप हो सकेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि कल्याण महाकुंभ के दौरान किये जाने वाले १०८ भागवत पारायण के लिए अब तक ७० से अधिक यजमानों का पंजीयन किया जा चुका है, वहीं वासुदेव यज्ञ के लिए भी अब तक ४५० यजमानों का पंजीयन हो चुका है। उन्होनें बताया कि कल्याण महाकुंभ के लिए गठित दलों द्वारा मेवाड मालवा सहित देश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सघन संफ अभियान जारी है, वहीं इंदौर, उज्जैन, जोधपुर, बीकानेर, दिल्ली, इलाहाबाद, बांसवाडा, डुंगरपुर, उदयपुर सहित अन्य क्षेत्रों के कल्याण भक्तों भी महाकुंभ को द्विगुणित कर लक्खी मेला बनाने के लिए निरंतर प्रयत्नाशील है।

वेदविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित ः
श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ एवं शोध संस्थान द्वारा कल्याण लोक में संचालित वेदविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि पांचवी पास १२ वर्ष आयु के बालकों को पंचवर्षीय शुक्ल यजुर्वेद एवं पौरोहित्य कर्मकाण्ड के अध्ययन के लिए आवेदन लिये जा रहे है। उन्होनें बताया कि इस वेदविद्यालय में वेदाध्ययन करने वाले बटुकों के लिए निःशुल्क आवासीय वैदिक शिक्षा के साथ ही आधुनिक शिक्षा के लिए संस्कृत विद्यालय में पढाने की व्यवस्था है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like