GMCH STORIES

आयकर भुगतान पर किया जागरुक

( Read 14578 Times)

22 Jul 19
Share |
Print This Page
आयकर भुगतान पर किया जागरुक

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर एवं आयकर विभाग, उदयपुर के साझे में छात्र, छात्राओं एवं कर्मचारियों के लिए ’’आयकर भुगतान पर जागरुकता कार्यक्रम‘‘ का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य वक्ता श्री संजय कुमार जी - संयुक्त आयुक्त आयकर विभाग, ने बताया कि, ’’२४ जुलाई को आयकर विभाग के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हर संस्थान में इस तरह के आउटरीच जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने प्रेंजेटेषन के माध्यम से भारत में आयकर के इतिहास के बारे में श्रोताओं को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हर जागरुक नागरिक को कर देना चाहिए क्योंकि यही कर देष के विकास में बहुत बडा योगदान होता है। उन्होंने बताया कि अप्रत्यक्षकर एवं प्रत्यक्षकर कर का समायोजन ही देष एवं आमजन के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने यह भी कहा कि भावी करदाताओं के माध्यम से वित्तीय वर्श २०१८-१९ में सरकार के पास करीब १२ लाख करोड कर एकत्रित हुआ है। आयकर विभाग की दूरदृश्टि राश्ट्र निर्माण की भागीदारी का महत्वपूर्ण हिस्सा बनना है।‘‘     

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सीईओ प्रतीम तम्बोली ने कहा कि, ’राश्ट्र के संपूर्ण विकास के लिए एक जिम्मेदार नागरिक की तरह कर का भुगतान अवष्य करना चाहिए। साथ ही समय पर कर के भुगतान हेतु इस तरह के जागरुक कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए एवं भारत सरकार द्वारा निर्धारित नियमों एवं विनियमों का पालन करना चाहिए।‘‘   

इस अवसर पर एएल नायक-उपायुक्त आयकर विभाग, दिनेष भंडारी-कर विषेशज्ञ, सीए रोषन जैन-फाइनेंस कंट्रोलर गीतांजली यूनिवर्सिटी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राधिका सुवालका एवं धन्यवाद ज्ञापन जीएमएचआर राजीव पंड्या ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like