GMCH STORIES

अंताक्षरी में 8 टीम के 48 प्रतिभागियों ने सजाई सुरमई शाम

( Read 15411 Times)

10 Jun 19
Share |
Print This Page
अंताक्षरी में 8 टीम के 48 प्रतिभागियों ने सजाई सुरमई शाम

उदयपुर। नगर महेश्वरी युवा संगठन उदयपुर की ओर से महेश नवमी महोत्सव 2019 के तहत शनिवार को रंगारंग अंताक्षरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  अंताक्षरी कार्यक्रम का शुभारंभ अनुराग सोमानी द्वारा किया गया अंताक्षरी के संयोजक सुनील सोमानी ओर शिवम मूंदड़ा ने बताया कि समाज द्वारा बनाई गई आठ टीमों के 48 प्रतिभागियों ने अंताक्षरी के दौरान एक से बढ़कर एक गाने गाकर माहौल को संगीतमय बनाए रखा। अंताक्षरी के दौरान खास बात यह भी नजर आई कि जैसे ही किसी प्रतिभागी को किसी अक्षर से गाना गाने मैं समय लगता है वैसे ही हूटिंग का दौर शुरू हो जाता।। कुछ प्रतिभागी जहां अपना पूरा दमखम दिखा रहे थे वही कुछ प्रतिभागी थोड़ा सा कमजोर भी हुए । देर शाम शुरू हुए अंताक्षरी कार्यक्रम में समाज के 400 से अधिक समाज बंधुओं ने शिरकत की।

सांस्कृतिक सचिव लोकेश तोषनीवाल एवं अतुल माहेश्वरी ने बताया कि अंताक्षरी में भगवान महेश के नाम अनुसार ही सदाशिव, सदाशिव, नटराज, अनंता, रूद्र, ओमकार, नीलकंठ, शंभु ओर शंकर टीम में वरिष्ठजनों सहित युवाओं ने भी कई खूबसूरत नगमे गाकर शाम को रंगीन बना दिया।

अन्तराक्षरी में जज के रूप मे ओम कुमावत, वसीम जयपुरी एवं अर्पिता छाबड़ा ने बहुत ही अच्छा निर्णय दिया।अन्तराक्षरी का संचालन गायिका श्रेया पालीवाल ने किया।

संगठन के अध्यक्ष भरत बाहेती ने बताया कि महेश नवमी कार्यक्रमो की कड़ी में 9 जून रविवार को सुनील लड्ढा और उनकी टीम द्वारा सुखाड़िया रंगमंच पर नींव आधार जीवन का विषय पर नाट्य मंचन किया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like