GMCH STORIES

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 479 वीं जयंति समारोह

( Read 11691 Times)

05 Jun 19
Share |
Print This Page
वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 479 वीं जयंति समारोह

इस मिट्टी से तिलक करों, यह धरती है बलिदान की
पर्यटकों के भाल पर हल्दीघाटी की माटी का तिलक

 
उदयपुर । प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की  479वीं जयन्ती गुरूवार को संभाग भर में धूम धाम से मनायी जायेगी। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के शहर अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि कि 6 जून गुरूवार को प्रातः 7:15 बजे मोती मगरी स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर सभी समाजों व संगठनों द्वारा पुष्पांजली अर्पित की जायेगी । पुष्पांजलि के पश्चात चेटक सर्कल चौराहे से प्रातः 7:30 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जो शहर के चेटक सर्कल से शोभा यात्रा रवाना होकर हाथीपोल, घण्टाघर, बड़ाबाजार, अस्थल मंदिर, सूरजपोल चोराया, बापू बाजार, बैक तिराहा व देहली गेट होते हुए समापन  नगर निगम प्रागण में होगा। जहाँ सभागार में मुख्य समारोह आयोजित होगा। समारोह संयोजक प्रेम सिह शक्तावत ने बताया मुख्य समारोह व सभा 6 जून गुरूवार को प्रातः 11:00 बजे सुखाडिया रंगमंच नगर निगम पर आयोजित होगा। प्रताप जयंति समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री रघुवीर सिंह सिरोही होंगे। अध्यक्षता गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा और ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा होंगे।

पर्यटको के भाल पर लगाया हल्दीघाटी की माटी का तिलक
एवं प्रताप का दुग्धाभिषेक एवं दीप प्रज्जवलन

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती समारोह को लेकर नगर निगम तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के 7 दिन शुक्रवार को लॉयन्स क्लब महाराणा उदयपुर पतंजली कार्यकार्ताओं ने प्रातः सिट्टी रेलवे स्टेषन आने वाले पयर्टक के भाल पर हल्दीघाटी की बलिदानी माट्टी से तिलक किया। कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब के चतर सिह राठौड मोहन सिह शक्तावत प्रेम सिंह शक्तावतएए डॉए राजेन्द्र सिंह जगतए दीलिप सिंह बान्सीए महामंत्री कुंदन सिंह मुरोलीए विरेन्द्र सिंह बोहेडाए  कमलेन्द्र सिंह पंवारए डॉ घनष्याम सिंह भीण्डरए कृष्णकांत कुमावत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। पेंशनर समाज द्वारा पेंशनर समाज भवन सेक्टर 14 महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर गोष्ठी आयेजन में इतिहासविद् प्रोण्केएस गुप्ताए अध्यक्ष भंवर सेठ ने अपने विचार व्यक्त किए।
भाजपा राणा प्रताप मंडल की ओर से सायंकाल प्रतापनगर स्थित उपभोक्ता भंडार के बाहर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ति का दुग्धाभिषेक किया एवं 479 दीप प्रज्जवलित किए गए। मंडल अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ए महामंत्री प्रेम सिंह शक्तावतए क्षेत्रीय पार्षद खानचंदए ओम चितौडाए महिला मोर्चा अध्यक्ष जीवनलता जोशीए दिनेश शर्माए जितेन्द्र मारूए सुनील जैनए संजीव जैनए महेश भावसारए मिडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमावतए सहित कार्यकर्ताओं ने प्रताप को पुष्पांजलि कर उन्हे नमन किया। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like