GMCH STORIES

ब्लॉग लेखन एवं सोशल मीडिया भाषा कौशल को उजागर करने का नया माध्यम है – प्रो हेमेंद्र चंडालिया

( Read 1633 Times)

31 Oct 25
Share |
Print This Page

ब्लॉग लेखन एवं सोशल मीडिया भाषा कौशल को उजागर करने का नया माध्यम है – प्रो हेमेंद्र चंडालिया

फालना, ब्लॉग लेखन एवं सोशल मीडिया युवाओं के भाषा कौशल को उजागर करने का सशक्त एवं नवीन माध्यम है। उक्त विचार वेबिनार के मुख्य वक्ता राजस्थान एसोसिएशन फॉर स्टडीज इन इंग्लिश (RASE) के उपाध्यक्ष प्रो हेमेन्द्र चण्डालिया ने व्यक्त किये। साथ ही उन्होंने कहा कि श्री पार्श्वनाथ उम्मेद स्नातकोत्तर महाविद्यालय और राजस्थान एसोसिएशन फॉर स्टडीज इन इंग्लिश द्वारा आयोजित एक दिवसीय वेबिनार ने विद्यार्थियों को एक अच्छा मंच प्रदान किया है। उन्होंने फेमिनिस्ट लिटरेचर, डायस्पोरा लिटरेचर, डिजिटल लिटरेचर, ब्लॉग लेखन, शोर्ट फिक्शन आदि नवीन विधाओं की जानकारी दी और पत्रकारिता, मीडिया, आलोचनात्मक लेखन आदि विविध क्षेत्रों में विद्यार्थियों के लिए अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान एसोसिएशन फॉर स्टडीज इन इंग्लिश स्टूडेंट्स इनिशिएटिव प्रोग्राम के अंतर्गत एक ऑनलाइन पत्रिका का प्रकाशन भी प्रारंभ करेगी, जिसमे विद्यार्थी जो इसके सदस्य बनेंगे उनकी रचनायें प्रकाशित की जाएगी। इसके अतिरिक्त हर तीन माह में एक वेबिनार का आयोजन होगा। विद्यार्थियों के मार्ग दर्शन के लिए एक सलाहकार समूह बनाया जायेगा जो विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब देगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई महाविद्यालय या विश्वविद्यालय विद्यार्थियों का वार्षिक सम्मलेन करने का प्रस्ताव करेगा तो राजस्थान एसोसिएशन फॉर स्टडीज इन इंग्लिश उसके आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो हिमांशु मेहता ने महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा “कंटेम्पररी इश्यूज इन इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर स्टडीज” विषय पर आयोजित एक दिवसीय वेबिनार का उद्घाटन करते हुए कहा कि अंग्रेजी भाषा और साहित्य का ज्ञान विश्व के द्वार खोलता है। विद्यार्थी विश्व भर में उच्च अध्ययन और रोज़गार के लिए अंग्रेजी के माध्यम से अच्छे अवसर प्राप्त कर सकते हैं। वेबिनार के प्रारंभ में उप प्राचार्य एवं अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. गौतम शर्मा ने राजस्थान एसोसिएशन फॉर स्टडीज इन इंग्लिश के द्वारा प्रारंभ स्टूडेंट्स इनिशिएटिव प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी और विद्यार्थियों से इसके सदस्य बनकर लाभ उठाने का आह्वान किया। वेबिनार में महाविद्यालय के विद्यार्थियों हर्षदीप, सादियां एवं पुष्पा द्वारा कवितायें और वार्ताएं प्रस्तुत की गई। एमएस विश्वविद्यालय वडोदरा में अध्यनरत छात्र पलाश शर्मा ने स्वलिखित उपन्यास "द कमिंग ऑफ़ एज" के बारे में बताया। इस अवसर पर राजस्थान एसोसिएशन फॉर स्टडीज इन इंग्लिश के संयुक्त सचिव एवं माणिक्य लाल वर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भीलवाडा के प्रो अनंत दाधीच ने अंग्रेजी साहित्य के विभिन्न कालों और आन्दोलनों का वर्णन करते हुए हर काल के साहित्य की विशेषताओं का वर्णन किया। राजस्थान एसोसिएशन फॉर स्टडीज इन इंग्लिश के महासचिव प्रो खुशवंत सिंह कंग ने अपने व्याख्यान में अंग्रेजी साहित्य की विविध विधाओं का परिचय दिया और विद्यार्थियों से रचनात्मक लेखन की और अग्रसर होने का आह्वान किया। वेबिनार में देश भर से विभिन्न विश्वविद्यालयों के तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया। वेबिनार में तमिलनाडु, उड़ीसा, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन भाग लिया तथा वेबिनार के अंत में आयोजित खुली चर्चा में अपने विचार व्यक्त किये। वेबिनार का संपूर्ण संचालन डॉ युधिष्ठिर शर्मा द्वारा किया गया। तकनीकी सहयोग में विनिश अरोड़ा, सहायक आचार्य एवं भंवर भाटी का विशेष सहयोग रहा।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ऋषि माथुर ने किया


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like