GMCH STORIES

सोजतिया क्लासेज स सी.एस. मे १७ वीं तथा २४ वीं ऑल इण्डिया रैंक

( Read 16876 Times)

25 Jan 20
Share |
Print This Page
सोजतिया क्लासेज स सी.एस. मे १७ वीं तथा २४ वीं ऑल इण्डिया रैंक

उदयपुर, द इंस्टिट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेटीज ऑफ इंडिया द्वारा दिसम्बर-२०१९ में आयोजित सीएस फाउण्डेशन की परीक्षा के परिणाम आज घोषित किये गये, जिसमें सोजतिया क्लासेंज के विद्यार्थियों ने अपनी बुद्विमता का परचम लहराते हुये २ ऑल इण्डिया रैंक प्राप्त की ।

सोजतिया क्लासेज के फाउण्डर प्रो. रणजीत सिंह जी सोजतिया ने बताया कि सस्थान के विद्यार्थी गर्वित जैन ने ४०० में से ३३० अंक प्राप्त करते हुए ऑल इण्डिया १७ वॉ रैंक प्राप्त किया । इसी प्रकार संस्थान की एक ओर विद्यार्थी गीतिका बेलानी ने ३१६ अंक प्राप्त करते हुए ऑल इण्डिया २४ वॉ रैंक प्राप्त किया । सोजतिया का परीक्षा परीणाम लगातार तीसरे अटेम्पट मे शत प्रतिशत रहा है । इस प्रकार संस्थान ने प्रोफेशनल परीक्षाओं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने की अपनी परम्परा को जारी रखा ।

सोजतिया क्लासेज के निदेशक डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि कृतिका सोनी, शालु मेहता, गुजंन दौलतानी, सलोनी मलाशिया, वत्सल रायसिंधानी तथा प्रथम जैन ने भी यह परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण की है । गर्वित जैन तथा गीतिका बेलानी को चॉदी का सिक्का तथा ३०,००० रूपयें की स्कॉलरशिप प्रदान कर सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह मे सी.ए. राहुल डेम्बला, सी.ए. अर्पित रजावत, सी.ए. कोमल सुहालका, सी.ए. मनीष बम्ब, सी.ए. गरिमा अग्रवाल, डॉ. रजत खण्डेलवाल, नकुल सिंह जादौन तथा एडवोकेट भावेश शर्मा उपस्थित रहे । गर्वित जैन तथा गीतिका बेलानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार तथा सोजतिया क्लासेज की फेकल्टी को दिया। साथ ही कहा कि सोजतिया क्लासेज का स्टडी मटेरियल उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like