GMCH STORIES

फिल्मसिटी की जमीन की उपलब्धता के सन्दर्भ ज्ञापन

( Read 11360 Times)

07 Feb 18
Share |
Print This Page
फिल्मसिटी की जमीन की उपलब्धता के सन्दर्भ ज्ञापन उदयपुर। राजस्थान फिल्मसं संघर्ष समिति ने शहर में फिल्मसिटी खोलने के लिये आव८यक 300 बीघा जमीन की उपलब्धता के सन्दर्भ में आज मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
समिति प्रमुख मुकेश माधवानी ने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री एवं नगर निकाय मंत्रलय से नगर विकास प्रन्यास को फिल्मसिटी हेतु जमीन की उपलब्धता के सन्दर्भ में राय मांगी गई। जिसके सन्दर्भ में प्रन्यास ने शहरी क्षेत्र् में इतनी जमीन नहीं हाने की गात कहीं गई। समिति भी शहरी क्षेत्र् में नहीं वरन् ग्रामीण क्षेत्र् में ही जमीन चाहती है ताकि फिल्मसिटी में प्रतिदिन 5000 शहरी एवं ग्रामीण लोगों को रोजगार मिल सक और साथ ही उस क्षेत्र् का सर्वांगिण विकास किया जा सकें।
समिति प्रवक्ता दिनेश गोठवाल ने बताया कि समिति ने आज मुख्यमंत्री के अतिरिक्त पर्यटन,नगर निकाय,राजस्व मंत्रलय के साथ-साथ प्रन्यास चेयरमेन एवं प्रन्यास सचिव को पत्र् लिखकर ग्रामीण क्षेत्र् में फिल्मसिटी के लिये 300 बीघा जमीन उपलब्ध करानें का क६ट करें।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like