GMCH STORIES

वस्त्रों की प्रदर्षनी लक्मे फैशन वीक में ३१ से

( Read 9226 Times)

25 Jan 18
Share |
Print This Page
वस्त्रों की प्रदर्षनी लक्मे फैशन वीक में ३१ से
उदयपुर। आईएनआईएफडी की द्वितीय वर्श की छात्रा प्रियंका गांधी द्वासरा डिजाईन किये गये वस्त्रों की प्रदर्षनी मुबंई के कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित जियो गार्डन में आयोजित होने वाले ३१ जनवरी से प्रारम्भ होने वाले ५ दिवसीय लक्मे फैषन वीक-२०१८ में प्रदर्षित किये जायेंगे। राजस्थान से यह एक मात्र प्रतिभागी है जिनके डिजाईन किये गये वस्त्रों का चयन हुआ है।
जेन नेक्स्ट डिजाईनर कलेक्षन के निदेषक मनिल मेहता ने बताया कि समर रिसोर्ट थीम पर आधारित इस वीक में देष भर के फैषन डिजाईनिंग स्टूडेन्ट्स द्वारा डिजाईन की गई ड्रेसें प्रदर्षित होगी। इस वीक में २२ वर्शीय पिं्रयका गंाधी द्वारा डिजाईन किये गये ६ प्रकार की डिजाईन के वस्त्रों को इस वीक के लिये भिजवाया गया था जिसमें अन्तर्राश्ट्रीय विषेशज्ञों की टीम ने प्रियंका की २ ड्रेसों को इस वीक के लिये चयनित किया। सी ग्रीन, पिंक एवं व्हाईट कलर के सम्मिश्रण से खादी थीम पर तैयार की गई की गई दोनों ड्रेसेज इण्डो-वेस्टर्न पेटर्न पर आधारित है।
आईएनआईएफडी की निदेषक सीए प्राची मेहता ने बताया कि इस डिजाईन में सहयोग उर्वषी माहेष्वरी ने किया है। प्रियंका ने १९९० के दषक में चलने वाली खादी के पेटर्न को ध्यान में रखकर तैयार किया है। मूल रूप से चित्तौडगढ जिले के भीमगढ गांव की रहने वाली प्रिंयका इस संस्थान की ऐसी पहली छात्रा है जिसके डिजाईन किये गये वस्त्रों का इस वीक के लिये चयन हुआ है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Sponsored Stories
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like