GMCH STORIES

उदयपुर, 11 अगस्त

( Read 11846 Times)

11 Aug 20
Share |
Print This Page
उदयपुर, 11 अगस्त

चर्म प्रशिक्षण के लिए मास्टर क्राफ्टमैन के आवेदन आमंत्रित
उदयपुर, उद्योग आयुक्तालय जयपुर के दिशा-निर्देशानुसार उदयपुर में आगामी वित्तीय वर्ष में चर्म प्रशिक्षण उपलब्ध के उद्देश्य से चर्म प्रशिक्षण हेतु मास्टर क्राफ्टमैन का पैनल बनाने के संबंध में आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक अरूण शर्मा ने बताया कि चर्म प्रशिक्षण हेतु मास्टर क्राफ्टमैन के इच्छुक व्यक्ति जिला उद्योग केन्द्र उदयपुर में आगामी 7 दिवस में आवेदन कर सकते हैं। मास्टर क्राफ्टमैन हेतु एफडीडीआई एवं सीएलआरआई संस्थाओं से प्रमाण पत्र आवश्यक है।

सीड बॉल तकनीक से वृक्षारोपण का परीक्षण
राज्य में प्रथम बार पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दुर्गम वन क्षेत्र में सीड बॉल तकनीक के माध्यम से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा ने बताया कि यह कार्य महानिदेशक (वन), वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, नई दिल्ली एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ), राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार उदयपुर जिले में वन मण्डल, उदयपुर की रेंज-सलुम्बर के सरवेणी वेण वन क्षेत्र में 5 हैक्टेयर क्षेत्र में कार्य कराया जा रहा है। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, नई दिल्ली के इस पायलट प्रोजेक्ट से अरावली वन क्षेत्र में प्रायोगिक रूप से कार्य कराया जा रहा है। इसमें एक स्पेशलाईज ड्रोन के माध्यम से सीड बॉल को लगभग 100 फिट ऊॅचाई से एक नियमित अन्तराल से प्रोग्राम वे से वन क्षेत्र में छोड़ा गया। सीड बॉल तकनीक से कराये जा रहे उक्त कार्य की वर्क स्टडी करने पर यदि कार्य के परिणाम अच्छे प्राप्त होगे तो इससे वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराया जा सकेगा।
 


कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में नवीन प्रवेश 13 अगस्त तक
/जिले के 11 ब्लॉक में समग्र शिक्षा अभियान द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में नवीन प्रवेश 13 अगस्त तक स्वीकार किये जायेंगे।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवजी गौड़ ने बताया कि जिले के कोटड़ा, गिर्वा, सलूम्बर, मावली, भीण्डर, सराड़ा, सेमारी, खेरवाड़ा, सायरा, झाड़ोल तथा गोगुन्दा ब्लॉक में संचालित केजीबीवी टाइप 1, 3 व 4 में कक्षा 6 से 12 तक के आवेदन 13 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे।
14 अगस्त को ब्लॉक स्तर पर प्रवेश समिति की बैठक आयोजित कर प्रवेश योग्य पात्र छात्राओं की सूची जारी की जाएगी। इस हेतु जिला कार्यालय प्रतिनिधि के रुप में ब्लॉक के प्रभारी सीबीईओ बालिका शिक्षा को मनोनीत किया गया है। इसके उपरांत भी सीट रिक्त रहती हैं तो प्रवेशोत्सव के अंतिम तिथि तक आवेदन पत्र स्वीकार किए जा सकेंगे।
--000--


शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाई निषेधाज्ञा
/उदयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के मिलने के बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट संजय कुमार ने संबंधित क्षेत्र में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाई है।
 जारी आदेशानुसार संबंधित क्षेत्र में प्रतापनगर थानान्तर्गत आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड, मित्तल भवन दक्षिणी सुंदरवास, एफ ब्लॉक प्रतापनगर व यूआईटी कॉलोनी, भूपालपुरा थानान्तर्गत न्यू शक्तिनगर व सुभाष नगर ऑरिएंटल रिसोर्ट, हिरणमगरी थानान्तर्गत चाणक्यपुरी व महावीर नगर सेक्टर 4 एवं सवीना थानान्तर्गत आलोक स्कूल के पास सेक्टर 11 व गोविन्द नगर सेक्टर 13 तथा अंबामाता थानान्तर्गत ओटीसी स्कीम, के प्रभावित क्षेत्र में यह निषेधाज्ञा लगाई है।
एडीएम सिटी ने बताया कि आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड, मित्तल भवन दक्षिणी सुंदरवास, एफ ब्लॉक प्रतापनगर, न्यू शक्तिनगर भूपालपुरा, चाणक्यपुरी सेक्टर 4 व आलोक स्कूल के पास सेक्टर 11 में यह निषेधाज्ञा 10 अगस्त से लागू होकर 23 अगस्त की मध्यरात्रि तक लागू रहेगी। जबकि शेष अन्य क्षेत्रों में यह निषेधाज्ञा 11 अगस्त से लागू होकर 24 अगस्त की मध्यरात्रि तक लागू रहेगी। इस निषेधाज्ञा की अवहेलना या उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत अभियोग चलाये जा सकेंगे।
 


यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 20 को
जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 20 अगस्त को सुबह 12.30 बजे जिला कलक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगी। यह जानकारी समिति के सदस्य सचिव ने दी।

 

 

बोम्बे हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के यात्रा कार्यक्रम में संशोधन
उदयपुर, 11 अगस्त/बोम्बे हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री दीपांकर दत्त्ता 12 अगस्त की सायं 6 बजे उदयपुर पहुंचेंगे तथा कुछ देर रूककर 6.30 बजे हिम्मतनगर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। पूर्व में श्री दत्ता का 12 को रात्रि विश्राम उदयपुर में एवं प्रस्थान 13 अगस्त की सुबह 5 बजे निर्धारित था।
--000--


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का वृक्षारोपण महाअभियान 15 अगस्त से
/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष उदयपुर के निर्देशानुसार उदयपुर मुख्यालय एवं सभी तहसीलों पर 15 अगस्त से 23 अगस्त तक वृक्षारोपण महाअभियान चलाया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती रिद्धिमा शर्मा उदयपुर ने बताया कि पर्यावरण के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु यह वृक्षारोपण महाअभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत उदयपुर जिले के समस्त न्यायालयो, राजकीय कार्यालयों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, स्थानीय निकायों, पंचायत समितियों, अटल सेवा केन्द्रों, केन्द्रीय कारागृह, उपकारागृहों शेल्टर होम, महाविद्यालयों एवं विधि महाविद्यालयों, सरकारी एवं निजी विद्यालयों, लीगल लीटेसी क्लबों, पुलिस थानों, सेटेलाईट अस्पतालों, पीएचस., सीएचसी एवं अन्य जगहों पर 7000 वृक्ष रोपने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया उदयपुर मुख्यालय पर पंचायत समिति बडगांव, गिर्वा एवं कुराबड कार्यालय में निःशुल्क पौधे वितरण हेतु उपलब्ध है। अन्य तहसीलों हेतु संबधित तालुका न्यायालय से पौधे निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like