उदयपुर। लायन्स क्लब लेकसिटी ने आज एम बी कॉलेज मैदान पर स्पोर्ट्स डे के अवसर पर मकर संक्रान्ति, लोहिडी एवं पोंगल पर्व हषोर्ल्लास के साथ मनाया।
क्लब अध्यक्ष लायन प्रमोद चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर कि्रकेट, महिला-पुरूषों के लिये सितोलिया,बेडमिन्टन, टेबल टेनिस, टूग ऑफ वार,लेमन रेस, बॉलीवुड हाउजी जैसे खेल आयोजित किये। जिनका लायन सदस्यों ने भरपूर आनद लिया।
सचिव लायन के.वी.रमेश ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में टीम एवं व्यक्तिगत स्पर्धा में विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।
पूर्वाध्यक्षों का हुआ सम्मान- इस अवसर पर आयोजित समारोह में क्लब के पूर्वाध्यक्षों लायन ओ.पी.चपलोत, लायन वी.सी.व्यास, लायन एस.एल.भदादा, लायन आर.एल.तायलिया, लायन शैलेन्द्र लोढा, लायन एस के पोखरना, लायन जी.एस.सिसोदिया, लायन गजेन्द्र अग्रवाल, लायन के.एल.पुनमिया, लायन यशवंत बोरदिया, लायन अशोक जैन, लायन राजीव मेहता, लायन के.जी.मुंदडा को लायन प्रमोद चौधरी एवं सचिव के.वी.रमेश ने सम्मानित किया।
इस अवसर के.वी.रमेश ने इस सत्र् में अब तक क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यो एवं आगामी समय में किये जाने वाली सेवा गतिविधियों की जानकारी दी।