GMCH STORIES

मतदाता जागरूकता विषयक रंगोली प्रतियोगिता

( Read 43423 Times)

17 Oct 18
Share |
Print This Page
मतदाता जागरूकता विषयक रंगोली प्रतियोगिता उदयपुर| जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा मतदाता जागरूकता महोत्सव के तहत मंगलवार शहर के भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें शहर के विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालयों की छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का थीम ‘मतदाता जागरूकता‘ रखी गई। इसमें जिला मेस्काॅट एवं टेग लाइन ‘म्होरो केणो-वोट देणो‘ को विभिन्न आकर्षक रंगो में बनाया गया।
इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चैधरी ने किया तथा सभी रंगोली का अवलोकन किया तथा विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रोफेसर बसन्त कश्यप, माला सुखवाल (वेटलिफ्टर) मतदान आइकाॅन श्रीनिवास बिटी रहे। इस अवसर पर मुख्य आयोजना अधिकारी श्री पुनीत शर्मा, प्राचार्य डाॅ. प्रेमसिंह रावलोत, समन्वयक लतीफुद्दीन पठान, हेमन्त जीनगर, मोहब्बत सिंह उपस्थित थे।
सीडी का विमोचन
मतदाता जागंरूकता का सदेश देते संगीत पर आधारित सीडी का विमोचन सीईओ श्री चैधरी ने किया। इसकी रचना सीपीओ पुनीत शर्मा ने की है। इसमें गीत व संगीत का कार्य मनोज गंधर्व व नरनारायण शर्मा ने किया है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like