GMCH STORIES

मेवाड रिजन द्वारा अटल स्मृति मे 94 यूनिट रक्त संग्रह

( Read 4719 Times)

19 Aug 18
Share |
Print This Page
मेवाड रिजन द्वारा अटल स्मृति मे 94 यूनिट रक्त संग्रह उदयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति मे जेएसजी मेवाड रिजन की और से एमबी काॅलेज के अटल बिहारी मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ कालजयी महापुरुष पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं आचार्य श्री शिव मुनि म. सा. को श्रृद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। इसके साथ ही स्थापना दिवस को मनाते हुए जेएसजी फ्लैग का भी ध्वजारोहण किया गया।

रक्तदान कमेटी के चैयरमेन आरसी मेहता ने बताया कि रिजन द्वारा 94 वर्ष के अटल बिहारी वाजपेयी और 94 वर्ष के आचार्य श्री शिव मुनि म. सा. की उम्र अनुसार 94 यूनिट रक्तदान के लक्ष्य को पूरा किया गया। जिसमे पंकज जैन ने 89वीं व कमल कोठारी ने 58वीं बार रक्तदान किया। शिविर मे गीतांजली मेडिकल, आरएनटी मेडिकल और सरल ब्लड बैंक की के डाक्टर्स की टीम ने सेवाएं दी।

रिजन के चेयरमेन ओ.पी. चपलोत ने बताया कि जेएसजी फैडरेशन के सात दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी द्वारा जेएसजी फ्लैग का ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर कोठारी ने कहा कि यह संगठन जो पूरे विश्व मे 70 हजार दम्पति सदस्यों का यह संगठन अब एक वट वृक्ष का रूप ले चूका है, जो जैन समाज के लिए गौरव की बात है।

मीडिया प्रभारी मोहन बोहरा ने बताया कि शिविर के दौरान शिविर मे होम्योपैथिक इलाज व डाइबिटीज जांच का करीब 150 लोगो ने लाभ लिया। साथ ही देहदान व नेत्रदान के संकल्प पत्र भी भरवाये गये। इस दौरान फैडशन सप्ताह के चेयरमैन सुरेन्द्र कोठारी, अन्तर्राट्रीय निदेशक शैलेश जैन, सचिव पंकज मांडावत, उपाध्यक्ष आर.एल. जोधावत,राजमल कोठारी,अरूण माण्डोत, महेश पोरवाल, हिमांशु मेहता, आलोक पगारिया, कमल नाहर, शकुंतला पोरवाल, शुभम गांधी सहित जेएसजी संगिनी सहित सभी 28 संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like