GMCH STORIES

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों को सौंपे दायित्व

( Read 15016 Times)

26 May 18
Share |
Print This Page
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों को सौंपे दायित्व उदयपुर| आगामी 21 जून को चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक की अध्यक्षता में कलक्टर सभागार में आयोजित हुई।

जिला कलक्टर ने ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक योग दिवस मनाने को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं भण्डारी दर्शक मण्डप पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय आयोजन में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आयोजन को भव्य बनाने की बात कही। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल के आधार पर योगाभ्यास कराने की बात कही।

कलक्टर ने जिला परिषद के सीईओ कमर चौधरी को निर्देश दिये कि वे जिले की चारों नगर पालिकाओं, 17 पंचायत समितियों सहित 544 ग्राम पंचायतों में योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा विभिन्न विभागों व आमजनों की सहभागिता सुनिश्चित करावें।

इस अवसर पर सीईओ कमर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुभाष चन्द शर्मा, यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता, आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक भेरूसिंह मीणा, सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी पुष्कर लाल चौबीसा, जिला युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं योग से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की वृहद स्तर पर समारोहपूर्वक मनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियां दी गई। जिला स्तरीय आयोजन में नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, एनसीसी, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड, पतंजलि, मिराज ग्रुप, वेदान्ता ग्रुप, वन्डर सीमेन्ट, धनलक्ष्मी मोटर्स, आर्ट ऑफ लिविंग, बैंकिंग क्षेत्र, स्कील डवलपमेंट, रोडवेज, भारत विकास परिषद, सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठन, सर्व समाज एवं स्वयंसेवी संस्थाएं, आलोक स्कूल संस्थान एवं निजी स्कूलों, संगठनों, आरोग्य भारती, सेवा भारती इत्यादि की भागीदारी से आयोजन को वृहद एवं भव्य बनाने पर जोर दिया गया तथा आयोजन के व्यापक प्रचार-प्रचार के साथ आमजन को अधिक से अधिक जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत शारीरिक शिक्षकों को योग प्रशिक्षण हेतु उदयपुर में पांच केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें क्रमशः रेडक्रॉस सोसायटी सेक्टर नंबर-5, प्राकृतिक चिकित्सालय भट्टियानी चोहट्टा, आशीर्वाद नगर यू.आई.टी.सामुदायिक भवन, सामुदायिक भवन मादड़ी राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधीबाजार में 1 जून से 15 जून तक चलेगा। इसके साथ ही उदयपुर नगर निगम द्वारा भण्डारी दर्शक मण्डप में पूर्ण व्यवस्था हेतु पाबन्द किया गया एवं चिकित्सा विभाग को आई.ई.सी.की पूर्ण जिम्मेदारी तथा अन्य विभागों को अधिकाधिक आम जन को प्रेरित कर योग दिवस पर लाने हेतु पाबन्द किया गया।

इसके लिए आयुर्वेद विभाग से डॉ.शोभालाल औदीच्य, एनसीसी के ले.प्रेमशंकर श्रीमाली, चिकित्सा विभाग से उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राघवेन्द्र राय, नगर निगम के मुकेश पुजारी, एमजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ऋतु मथारू, आरएनटी के डॉ.ए.के.वर्मा, आर्ट ऑफ लिविंग से पवन शर्मा, पतंजलि से मुकेश पाठक, संजय दीक्षित, अशोक जैन, कैलाश राजपुरोहित, सुखाडि़या विश्वविद्यालय से शुभा सुराणा, ऐश्वर्या कॉलेज के दीपेश वत्स सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like