GMCH STORIES

चित्रकला स्पर्धा में साढे पांच सौ बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

( Read 29909 Times)

02 Apr 17
Share |
Print This Page
चित्रकला स्पर्धा में साढे पांच सौ बच्चों ने दिखाई प्रतिभा उदयपुर । सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के बैनर तले महावीर जयंती के उपलक्ष्य में दूसरे दिन शनिवार को अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में भगवान महावीर के सिद्धांत, पांच महाव्रत एवं पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें शहर भर के विभिन्न स्कूलों के ५५७ बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम संयोजक रितु मारू एवं प्रणिता तलेसरा ने बताया कि कनिष्ठ और वरिष्ठ दो वर्गों में हुई स्पर्धा में बच्चों ने खासा उत्साह दिखाया। निर्णायक की भूमिका नसीम खान, डॉ. समता पाठक एवं अशोक बारबर ने निभाई। इनका मेवाडी पगडी एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। इससे पूर्व आरंभ में समाजसेवी सुनील मारू, सुंदरलाल चित्तौडा, अनिता सिंघी का भी मेवाडी पगडी, उपरणा ओढा, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।
मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि स्पर्धा के कनिष्ठ वर्ग में मुस्कान पालीवाल, पर्थ जैन एवं विधि पोरवाल तथा वरिष्ठ वर्ग में अमिशा जैन, कृत्वि कोठारी तथा निशा सामर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। स्पर्धा आयोजन में चोसरलाल कच्छारा, श्याम नागौरी, दीपक सिंघवी, राजेश मेहता, चन्द्रप्रकाश चोरडिया, सुधीर चित्तौडा, दिनेश कोठारी, मनीष गलुण्डिया, संजय चित्तौडा अभिषेक संचेती आदि ने सहयोग किया। संयोजन विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने किया।
परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि रविवार सुबह १०.३० बजे राडाजी चौराहा स्थित आयुर्वेद कॉलेज के ऑडिटोरियम में भारतीय जैन संघटना के तत्वावधान में बीजेएस के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रेरक वक्ता राजेन्द्र लुंकड ’जैन समाज में नई पीढी ः नई सोच’ पर अपना उद्बोधन देंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like