GMCH STORIES

कोरोना कर्मवीरों के लिए अमृतधारा गोली वितरण कार्य जारी

( Read 30429 Times)

23 May 20
Share |
Print This Page
कोरोना कर्मवीरों के लिए अमृतधारा गोली वितरण कार्य जारी

उदयपुर, राजस्थान सरकार आयुर्वेद विभाग अजमेर की गाइडलाइन के अनुसार आयुर्वेद विभाग उदयपुर द्वारा कोरोना कर्मवीर की सुरक्षार्थ अनूठा प्रयास जारी है। इसके तहत कोरोना कर्मवीरों को गर्मी, लू, उल्टी, दस्त एवं हैजा आदि से बचाने के लिए प्रथम चरण में 9 हजार से अधिक अमृतधारा गोली पैकेट्स का वितरण कर दिया गया है।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि इसी क्रम में शनिवार को पुलिस लाइन में उदयपुर जिले के समस्त पुलिस कर्मियो एवं अधिकारियों के लिए कुल 4 हजार121 अमृतधारा गोली का वितरण किया गया।
डॉ. औदिच्य के नेतृत्व में अमृतधारा गोली की पैकेजिंग के द्वितीय चरण की तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गयी है। द्वितीय चरण के तहत जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों के सेवाएं दे रहे स्वास्थ्यकर्मी, आशा सहयोगिनी, शिक्षक आदि अन्य कोरोना कर्मवीरों को अमृतधारा गोली दी जाएगी।
वहीं 15 क्वारेनटाइन सेंटरों में 500 से अधिक क्वारेनटाइन व्यक्तियो को नियमित रूप से आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया जा रहा है, साथ साथ उनका उत्साह वर्धन कर मनोबल भी बढ़ाया जा रहा है।
ये कर रहे है सहयोग:
डॉ. औदिच्य ने बताया कि पैकेजिंग सेवा कार्य में योग शिक्षक योगी अशोक जैन, कैलाश राजपुरोहित, जिग्नेश शर्मा, श्री मती प्रेम जैन, उमेश श्रीमाली, शारदा जालोरा, राजेन्द्र जालोरा, नरेंद्र सिंह झाला, प्रीति सुमेरिया, नवनीत गुप्ता, निखिल गांधी, पूरण सिंह राठौड़, उषा शर्मा, सीता गुप्ता, दरब सिंह बघेल व वैध गोपाल राम शर्मा, आयुर्वेद कम्पाउंडर कंचन डामोर, रूपलाल, अमृत लाल परमार, हितेश चौबीसा, दिनेश पानेरी, भूपेंद्र कुमार, मांगी लाल गमेती आदि सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like