GMCH STORIES

P P L- 2 019 बी एस स्पोर्ट्स का फाइनल में प्रवेश 

( Read 12309 Times)

17 Jul 19
Share |
Print This Page
P P L- 2 019 बी एस स्पोर्ट्स का फाइनल में प्रवेश 

उदयपुर: पेसिफिक विश्वविद्यालय व वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में पेसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर  चल रही पी पी एल ट्रॉफी के तहत आज खेले गए दूसरे क्वालीफायर मैच में  बी एस स्पोर्ट्स  ने पी एम सी एच को 45 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

आज खेले गए  मैच में बी एस स्पोर्ट्स  की   टीम  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहित सिंह के  धुआंधार  64 रनों की  मदद से 148 रन बनाए।मोहित सिंह ने यह रन 36 गेंदों में 6 चोक्के व 4   छक्कों की सहायता से बनाए।इसके अलावा असीर शम्स  ने 25 व निर्दोष यादव ने 23 रन बनाए।  पी एम सी एच के करण सिंह राणावत  ने 2 विकेट लिए  । जवाब  में  पी एम सी एच की टीम 103 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से अदनान मकरानी ने 31 व आयुष्मान मिश्रा ने 20   रनों का योगदान दिया। हितेश पटेल  ने 4 व मोहित सिंह  ने 3 विकेट लिए। मोहित सिंह   को मेन आफ द मैच व अदनान मकरानी   को वैलयुबल प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मैच के पुरस्कार क्रिकेट कोच वात्सल्य यादव व अबरार शेख ने प्रदान किए।

कल खेले जाने वाले फाइनल मैच में  सी पी एस  का मुकाबला बी एस स्पोर्ट्स से होगा। मैच कल दोपहर 1.30 बजे प्रारंभ होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट यू ट्यूब के  क्रिक क्लब पर होगा। मैच के बाद समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय खिलाड़ी मुनाफ पटेल , पैसिफिक के राहुल अग्रवाल, क्रिकेट अमेरिका के राहुल शर्मा, पूर्व अंपायर बलवंत शर्मा, जिला संघ के अध्यक्ष मनोज भटनागर व सचिव महेंद्र शर्मा  होंगे


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like