उदयपुर। भूटान की राजधानी थिम्पू में आयोजित हुई इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता की कुमिते एवं कांता स्पर्धा में भारतीय टीम ने 6 स्वर्ण सहित कुल 15 पदक जीत कर विदेशी धरती पर डंका बजाया।
भारतीय टीम के कोच रेन्शी करणसिंह चौहान ने बताया कि यो शेई गो जू रियू कराटे एसोसिएशन की ओर से गई टीम ने 6 स्वर्ण, 4 रजत एवं 5 कास्यं पदकों पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में भूटान, नेपाल, श्रीलंका, बर्मा,म्यांमार, इण्डोनेशया एवं थाईलैण्ड की टीमों के 217 खिलाडयों ने भाग लिया था।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के जज पैनल में उदयपुर के लियो इंटरनेशनल माशर्ल आर्ट अकादमी के रेन्शी मुकेश सुखवाल को बेस्ट जज के रूप में सम्मानित किया गया। इस मौके पर भूटान ओलम्पिक कमेटी के महासचिव सोनम करमा तेहरिंग, भूआन कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष दावालाम, उपाध्यक्ष शहान उग्येन वंागचूक एवं मास्टर प्यूईयंा,मौजूद थे।
सभी पदक विजेता भारतीय खिलाडयों एवं जज रेन्शी मुकेश सुखवाल का चयन फरवरी में फ्लोरिडा के वेस्टपोर्ट में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल कराटे ट्रेनिंग केम्प एवं प्रतियोगिता के लिये किया गया है।