GMCH STORIES

स्वस्थ हवा से ही स्वस्थ सांसें संभव- डाॅ. चंचलपाल

( Read 5294 Times)

10 Feb 19
Share |
Print This Page
  स्वस्थ हवा से ही स्वस्थ सांसें संभव- डाॅ. चंचलपाल
नई दिल्ली, लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा ने अपनी 25वीं चार्टर नाइट के अवसर पर प्रतिवर्ष दिया जाने वाला चैथा ‘सुभाष लखोटिया सेवा पुरस्कार’ शिक्षा, सेवा एवं स्वास्थ्य की गतिविधियों के सक्रिय जनकल्याणकारी संगठन ‘आरोही’ को प्रदत्त किया गया। आरोही के पदाधिकारियों को पुरुस्कार की राशि एक लाख रुपये का चैक, शाॅल एवं प्रशस्ति पत्र समारेाह के मुख्य अतिथि जनपदपाल लाॅयन श्री तेजपालसिंह खिल्लन, क्लब की अध्यक्ष लाॅयन डाॅ. चंचलपाल, लाॅयन आनन्द माहेश्वरी, लाॅयन वी. एस. कुकरेजा, लाॅयन रामनिवास लखोटिया ने प्रदत्त किया। इस कार्यक्रम में जीवन को प्रसन्न एवं सकारात्मक बनाने के लिये वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये।
एयरपोर्ट अथोरिटी आॅफ इंडिया संस्थान के सभागार में आयोजित स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लाॅयन डाॅ. चंचलपाल ने करते हुए क्लब की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बढ़ते प्रदूषण एवं पर्यावरण के संकट को दूर करने के लिये क्लब के उद्घोष ‘ क्लीन एयर ब्रिथ क्लीन’ यानी स्वस्थ हवा से ही स्वस्थ सांसें संभव की आवश्यकता व्यक्त की। उन्होंने इस दृष्टि से क्लब द्वारा किये जा रहे पर्यावरण संरक्षा एवं स्वच्छता अभियान की जानकारी दी। मुख्य अतिथि जनपदपाल लाॅयन श्री तेजपालसिंह खिल्लन ने कहा कि लाॅयनिज्म का प्रमुख उद्देश्य है पीड़ित मानवता की सेवा। भातृत्व भावना, नेतृत्व विकास के साथ-साथ इसके संस्थापक मेल्विन जोन्स ने सेवा का जो नारा दिया वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है। समारोह के चेयरमैन लाॅयन सुनीलकुमार अग्रवाल ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए क्लब के 25 वर्ष के इतिहास को प्रस्तुत किया। समारोह में मुख्य अतिथि जनपदपाल लाॅयन तेजपालसिंह खिल्लन ने लाॅयन ललित गर्ग एवं लाॅयन अरविन्द शारदा द्वारा संपादित क्लब की स्मारिका ‘प्रतिबिम्ब’ का विमोचन किया।
श्री रामनिवास लखोटिया ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा उल्लेखनीय कार्य कर रही है। सेवा का लक्ष्य मान-सम्मान नहीं बल्कि परोपकार होना चाहिए। हमें असली जरूरतमंदों तक पहुंचना है और इसी लक्ष्य को लेकर क्लब प्रयासरत है। लाॅयन वी. एस. कुकरेजा ने समाज में फैली कुरीतियों, महिला अशिक्षा, दहेज प्रथा, बलात्कार, भू्रण हत्या, गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता लाने की आवश्यकता व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब का ‘स्वच्छ बालिका स्वस्थ बालिका’ अभियान अनुकरणीय है। क्लब के सचिव लाॅयन नरेश बंसल ने शिक्षा, चिकित्सा, सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे विविध सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी। जिनमें क्लब का स्थायी प्रोजेक्ट के रूप में कम्प्यूटर लिटरेसी सेन्टर, सेनेटरी नेपकिन, वृक्षारोपण आदि मुख्य हैं।
क्लब की इस 25वीं चार्टर नाइट पर सभी संस्थापक सदस्यों, पूर्वाध्यक्षों, पूर्व जनपदपालों का सम्मान किया गया। समारोह को उपजनपदपाल लाॅयन एम. एल. अरोड़ा, उपजनपदपाल लाॅयन नर्गिस गुप्ता, पूर्व जनपदपाल लाॅयन वी॰ एस॰ कुकरेजा, लाॅयन राजेश गुप्ता, लाॅयन मनमोहन जैन, लाॅयन डाॅ॰ चंचल पाल, लाॅयन आनंद माहेश्वरी, लाॅयन ओ. पी. बाहेती, लाॅयन ललित गर्ग आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष लाॅयन सी.पी. अग्रवान ने कुशलता के साथ किया। आभार ज्ञापन लाॅयन अनंता बाहेती ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like