GMCH STORIES

तेलंगाना में भाजपा सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी

( Read 3395 Times)

16 Sep 18
Share |
Print This Page
तेलंगाना में भाजपा सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी
हैदराबाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख एवं कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर अपने परिवार के हितार्थ विधानसभा भंग किये जाने की सिफारिश करने और शीघ्र विधानसभा चुनाव कराने का विकल्प चुनने का आरोप लगाया।शाह ने यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि पूरे राज्य की जनता राव के मकसद से वाकिफ है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर क्यों राव ने लोकसभा चुनाव से नौ महीने पहले ही राज्य विधानसभा चुनाव कराने का निर्णय लिया। शाह ने दोहराया कि टीआरएस प्रमुख अपने परिवार के लिए समयपूर्व चुनाव कराने जा रहे हैं। समयपूर्व विधानसभा चुनाव कराये जाने से राज्य की जनता पर करोड़ों रुपयों का अतिरिक्त भार पड़ेगा। शाह ने आरोप लगाया कि 2014 के विधानसभा चुनाव में राव ने घोषणा की थी कि अगर राज्य में टीआरएस की सरकार बनी तो एक दलित व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जायेगा, लेकिन इसमें भी वह विफल रहे। उनका समयपूर्व चुनाव करवाने का निर्णय भी वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और टीआरएस दोनों ही दल भाजपा के खिलाफ है। तेलंगाना में भाजपा सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। भाजपा अध्यक्ष ने विास जताया कि उनकी पार्टी को राज्य की जनता का अपार समर्थन हासिल होगा और वह चुनाव बाद एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगी। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा तेलंगाना के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं जबकि टीआरएस सरकार अपने बहुत से चुनावी वायदों को पूरा करने में विफल रही है। टीआरएस सरकार के पिछले चार साल के कार्यकाल में 4500 किसानों ने आत्महत्या कर ली। राज्य के विभिन्न वर्ग के लोगों के हितों के लिए केंद्र सरकार की कई योजनाओं को इस सरकार ने लागू ही नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य, बीमा योजना जैसी कई योजनाएं शुरू की है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like