GMCH STORIES

सीआई महिंद्रा मारू को मिली बड़ी कामयाबी,

( Read 906 Times)

09 May 24
Share |
Print This Page
सीआई महिंद्रा मारू को मिली बड़ी कामयाबी,

 कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन, आई.पी.एस. ने बताया कि थाना महावीर नगर कोटा शहर के गणगौर पार्क के सामने महावीर नगर विस्तार योजना सेक्टर-1 में एयरगन से हवाई फायरिंग करने वाले युवकों की गिरफ्तारी हेतु प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री दिलीप कुमार सैनी, आर.पी.एस, अति. पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में श्री मनीष शर्मा, आर.पी.एस, वृत चतुर्थ कोटा शहर के सुपरविजन में श्री महावीर नगर थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार मारू के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमे एएसआई नरेन्द्र सिंह कांस्टेबल अवधेश सिंह  (आसूचना अधिकारी), श्री प्रदीप  भरत और यतेन्द्र सिंह को शामिल किया।

 पुलिस टीम ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये। जिस पर वाहन नम्बर ट्रेस कर तीन टीमें बनाकर उक्त युवकों की  पहचान व पतारसी करी। जिस पर  बादल पुत्र श्री ओमप्रकाश जांगिड़ जाति खाती उम्र 18 साल 7 माह निवासी खैराबाद थाना रामगंजमण्डी  जिला कोटा ग्रामीण व रोहित पुत्र श्री रमेश कुमार जाति धाकड़ उम्र 19 साल निवासी सोहनखेड़ी थाना रामगंजमण्डी जिला कोटा ग्रामीण, हाल- किराये से एलबीएस स्कूल के पास महावीर नगर विस्तार योजना थाना महावीर नगर कोटा शहर द्वारा मोटरसाईकिल पर बैठकर एयरगन से हवाई फायर करने तस्दीक की। जिनके द्वारा बताया कि ये एयर गन हमारे दोस्त दीपक से लाये  हैं तथा कोलोनी व शहर में लोगों को दिखाने व अपनी अलग पहचान बनाने के लिये हवाई फायर किया था। जिनको  गिरफ्तार किया जाकर एयर गन कब्जे  ली गई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like