अमेरिकन संस्था में दिया प्रेजेंटेशन
27 Oct, 2025
कोटा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके)े में चिन्हित की गई जन्मजात दिल में छेद की बीमारी (सी.एच.डी) से ग्रसित दो बच्चियों का बुधवार को शहर के प्राइवेट अस्पताल कोटा हार्ट में निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। दोनो बच्चियां अब स्वस्थ हैं। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी (आरसीएचओ) डॉ. महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सांगोद ब्लॉक की गोपालपुरा निवासी 2 साल की आयत और सुल्तानपुर ब्लॉक की ककरावदा निवासी 5 वर्षीय ममता को आरबीएसके की मोबाइल हैल्थ टीमों ने इनके गांवों की आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित कर जिला स्तर पर रैफर किया था। यहां सभी आवश्यक जांचे करवाने पर दोनो बालिकाएं दिल में छेद की बीमारी से ग्रसित पाई गई थी। इनमें से बालिका आयत का ऑपरेशन एनएफएसए पात्र होने पर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत किया गया। इस तरह आरबीएसके में चिन्हित कर बीएसबीवाई में ऑपरेशन का जिले में ये पांचवा और इस साल का पहला केस हुआ है। डॉ त्रिपाठी ने बताया कि इन्हे मिलाकर दिल मे छेद वाले 53 बच्चों समेत अन्य बीमारियों एवं विकृतियों से गस्रित 161 सर्जरी अब तक करवाई जा चुकी है ।