GMCH STORIES

एकल परिवारों के कारण बढ रही भारतीय समाज की दुर्दशाःप्रो. जे.पी.शर्मा

( Read 11705 Times)

15 Oct 18
Share |
Print This Page
एकल परिवारों के कारण बढ रही भारतीय समाज की दुर्दशाःप्रो. जे.पी.शर्मा उदयपुर।कुलपति प्रो. जे.पी.शर्मा ने कहा कि पीडतों की संवदेनाओं को समझ कर उनकी सेवा करना मानव सेवा बढ कर कोई सेवा नहीं है। भारत में बढ रही एकल परिवारों की संख्या भारतीय समाज की दुर्दशा में बढोतरी कर रहे है।
वे आज रोटरी क्लब उदयपुर के 61 वें चार्टर दिवस पर रोटरी बजाज भवन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्हांने कहा कि बच्चों में छोटे कार्य करने के भाव समाप्त होते जा रहे है। भारतीय संस्कृति हमें हमारा गौरव प्रदान करती है।
पूर्वाध्यक्ष एवं पूर्व सचिव हुए सम्मानित-क्लब के 61 वें चार्टर दिवस पर प्रो. शर्मा,क्लब अध्यक्ष ओ.पी.सहलोत ,सचिव राकेश माहे८वरी व कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रदीप कुमावत ने पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्त सिंह कोठारी,जे.एम.गुप्ता,महादेव दमानी,परमे८वर धर्मावत,बी.एच.बाफना, पदम दुगड,रमेश चौधरी,महेन्द्र टाया, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी,नक्षत्र् तलेसरा,सुरेश सिसोदिया,वीरेन्द्र सिरोया, एन.एम.कुम्भट,डॉ. एम .एस.सिंघवी,डॉ.अनिल कोठारी, पी.एल.पुजारी,उम्मेदसिंह चौहान,एल.एस.कर्णावट,डॉ. निर्मल कुणावत, सुशील बांठिया,बी.एल.मेहता,डाऋॅ बी.एल.सिरोया,गजेन्द्र जोधावत,मानिक नाहर,एन.के.धींग तथा वर्तमान अध्यक्ष ओ.पी.सहलोत के अलावा सचिव के रूप में कार्य कर चुके सज्जन सेठ,डॉ.बी.एल.जैन,दीपक मेहता,एन.सी.बंसल,डॉ. अजय मुर्डिया, डॉ. आनन्द स्वरूप, आर.के.सुखवाल,गिरीश मेहता,सुभा६ा सिंघवी,डी.पी.धाकड,डी.सी.अग्रवाल एवं वर्तमान सचिव राकेश माहे८वरी को पगडी पहनाकर एवं उपरना ओढाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर निर्मल सिंधवी ने क्लब के चार्टर दिवस एवं इसकी महत्ता के बारें में बताया। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष ओ.पी.सहलोत ने विगत पखवाडे के दौरान किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. प्रदीप कुमावत ने किया। अंत में सचिव राकेश माहे८वरी ने आभार ज्ञापित किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like