GMCH STORIES

हीग, जीरावण और आंवला कैंडी की जमकर खरीदारी

( Read 10486 Times)

12 Dec 19
Share |
Print This Page
हीग, जीरावण और आंवला कैंडी की जमकर खरीदारी

उदयपुर। नगर निगम प्रांगण में चल रहे हैं खादी मेले में शहरवासी विभिन्न ऊनी वस्त्रें के साथ-साथ प्रतापगढ की प्रसिद्ध हीग, जीरावण और आंवला कैंडी की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। यह तीनों औषधीय गुणों से भरपूर है।

प्रदर्शनी संयोजक गुलाबसिंह गरासिया ने बताया कि खादी मेले में आए दुकानदार कमल सनाढ्य के पास हरी साफ, आंवला कैंडी, मिक्स साफ, बनारसी पान, कत्था सोफ, चिकनी सुपारी, गुलाब सुपारी, केसर लच्छा सुपारी, चिप्स सुपारी ,जीरावटी, नमकीन आंवला, इमली लड्डू, हरड वटी, पुदीना वटी, नींबू वटी, आंवला जूस, जेट इमली, पाचक मेथी, अदरक नमकीन, नमकीन आजवाईन, एलोवेरा जूस, अनारदाना चूर्ण आदि उपलब्ध है।

शहरवासी इनके बहुत मुरीद है। वह पिछले 17 सालों से इस मेले में दुकान लगाते आए हैं। हर साल उनका अनुभव पिछली बार से ज्यादा होता है और खरीदारी पिछली बार की तुलना में ज्यादा रहती है। खासकर लोग हींग, जीरावण, आंवला कैंडी, एलोवेरा जूस, आवला जूस ज्यादा खरीद रहे हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like