GMCH STORIES

नीरजा मोदी स्कूल में धूमधाम से मना स्वाधीनता दिवस

( Read 12385 Times)

16 Aug 19
Share |
Print This Page
नीरजा मोदी स्कूल में धूमधाम से मना स्वाधीनता दिवस

उदयपुर। देश की स्वतत्र्ंता का 73 वां वर्ष चित्र्कूट नगर स्थित नीरजा मोदी स्कूल में धूमधाम,उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रो.रणजीतसिंह सोजतिया ने तिरंगा फहराया।

इस अवसर पर निदेशिका साक्षी सोजतिया ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के इतिहास मे लालंरग का एक पत्र् था जब देश को 15 अगस्त 1947 को आाजदी मिली। गुलामी की बेडयों को तोडने में हमें सलों लग गये। प्रत्येक भारतीयवासी के लिये यह दिन गर्व का होता है। हमारे देश की सम्प्रभ्ुाता का स्मरण किया।

इस अवसर पर प्रो. रणजीत सिंह सोजतिया ने समारोह में मार्चपास्ट, ड्रिल स्केट्स का प्रदर्शन,देशभक्ति गीत,देशभक्ति स्कीट का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति किया गया। समारोह में चेयरमेन डॉ. महेन्द्र सोजतिया, स्कूल की निदेशिक साक्षी सोजतिया और स्कूल के प्राचार्य जॉर्ज ए.थॅामस उपस्थित थे। छात्रें ने प्रतिज्ञा ले कर मातृभूमि के बीर सपूतों को भावभीनी श्रृद्धंाजली अर्पित की। स्कूल के हेडबॉय और हेडगर्ल क नेतृत्व में शानदार मार्चपास्ट निःसन्देह दिन का आकर्षण था।

चेयरमेन ड. महेन्द्र सोजतिया ने छात्रें को और शिक्षक को हमारें स्वतंत्र्ता सेनानियों द्वारा किये गये बलिदानों की याद दिलाते संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने मातृभूमि भारत के साथ ह्दय,शरीर और आत्मा की सेवा करेंगे और इसे अपने गरिमापूर्ण कार्यो के साथ गौरव प्रशंसा दिलायेंगे। समारोह को प्राचार्य जॉर्ज ए.थॉमस ने भी संबोधित किया। नीरजा मोदी स्कलू की छात्र भविन्या द्वारा वोट ऑफ थक्स के साथ सम्पन्न हुआ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like