GMCH STORIES

सिंवर ने किया नितिन गडकरी का स्वागत

( Read 265791 Times)

23 May 23
Share |
Print This Page
सिंवर ने किया नितिन गडकरी का स्वागत

हनुमानगढ। केंद्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हनुमानगढ और बीकानेर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए सोमवार करीब 12 बजे विशेष विमान से सूरतगढ के वायुसेना स्टेशन पहुंचे। एयरबेस पर ही कुछ देर मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री गडकरी हेलीकॉप्टर के जरिए हनुमानगढ जिले के गांव पक्का सहारणा पहुंचे। भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और चुरू जिला प्रभारी हरिप्रकाश सिंवर (रणजीतपुरा) के नेतृत्व में भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को हनुमानगढ के पक्का सहारणा गांव में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 6 राष्ट*ीय राजमार्ग और 7 रेलवे ओवर ब्रिज का वर्चुअली शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसमें हनुमानगढ जिले की कैंचियां से पक्का सहारणा तक नेशनल हाईवे का निर्माण भी शामिल है। इन कार्यों पर कुल 2॰5॰ करोड रुपए की लागत आएगी। हरिप्रकाश सिंवर ने गडकरी से कई मांगे रखी, जिस पर गडकरी ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम मे हजारों की संख्या मे भाजपा कार्यकर्त्ता व लोग पहुंचे। कार्यक्रम में चूरू सांसद राहुल कस्वां, श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद, झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां सहित विधायक धर्मेंद्र मोची, बिहारीलाल बिश्नोई, गुरदीप शाहपीनी, रामप्रताप कासनिया, पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप, पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, संजीव बेनीवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई  सहित अन्य नेता मौजूद रहे। 
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like