GMCH STORIES

सीएमएचओ, एसीएमएचओ, आरसीएचओ, डिप्टी सीएमएचओ ने की चिकित्सकीय कार्यों की मोनिटरिंग

( Read 12216 Times)

27 Feb 21
Share |
Print This Page
सीएमएचओ, एसीएमएचओ, आरसीएचओ, डिप्टी सीएमएचओ ने की चिकित्सकीय कार्यों की मोनिटरिंग

हनुमानगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा के निर्देशन में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। इसके चलते आज सीएमएचओ, एसीएमएचओ, आरसीएचओ, डिप्टी सीएमएचओ, एफएसओ सहित अन्य अधिकारियों ने अलग-अलग चिकित्सा संस्थानों एवं क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएं जांची।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों पर सुविधाएं एवं स्टॉफ की कार्य क्षमताओं को जांचने के उद्देश्य से समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आज जिले में औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि आज पक्कासारणा सीएचसी एवं माणुका सब सैण्टर का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा माणुका ग्राम में दो सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल भी चैक किया गया।
डॉ. नवनीत शर्मा ने पक्कासारणा सीएचसी में कोविड-19 संबंधी सुविधाएं, चिकित्सा विभाग के सभी कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारे में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी से जानकारी ली। स्टॉफ की त्वरित मीटिंग लेते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थान में मरीजों को चिकित्सा सुविधा मिले एवं उनके साथ आने वाले परिजनों की भी हरसम्भव मदद करें। उन्होंने नि:शुल्क दवा योजना, नि:शुल्क जांच योजना, ओपीडी, लेबर रूम, संस्थागत प्रसव, मेडिकल बायो वेस्ट निस्तारण, साफ-सफाई, दवाइयों की जांच, स्वास्थ्य केन्द्र में उपयोग हो रहे मेडिकल उपकरणों की स्थिति देखी व हेचरी का निरीक्षण किया। उनके साथ कार्यालय वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र शर्मा एवं मलकीत सिंह भी उपस्थित थे।
डॉ. शर्मा ने बताया कि एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार ने आज भादरा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परिवार कल्याण के तहत लगाए जा रहे शिविर की जांच की एवं दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने भादरा सीएचसी पर हो रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन का निरीक्षण भी किया। स्टॉफ की मीटिंग लेते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थान का स्टॉफ समय पर अपने-अपने कार्यालय पहुंचे। गर्भवती महिला व बच्चों का टीकाकरण शत-प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधिकारी अपने कम्प्यूटर ऑपरेटर भी रोजाना पीसीटीएफ सॉफ्टवेयर पर एंट्री करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने पीपीआईयूसीडी, अन्तरा इन्जेक्शन, नसबंदी की प्रगति के बारे में दिशा-निर्देश दिए। आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने पक्का भादवां स्थित सरकारी स्कूल में जाकर मिड डे मिल चैक किया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रविशंकर शर्मा ने नोहर सीएचसी जाकर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एफएसओ जीतसिंह यादव ने खाद्य सामग्री की बिक्री करने वाले संस्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने गुरूवार और शुक्रवार को पांच खाद्य वस्तुओं के सैम्पल भरे। उन्होंने बादाम गिरी, नूडल्स वाई वाई, फैट स्प्रैड न्यूट्रलाइट, दूध व रसगुल्ले के सैम्पल लिए और उन्हें जांच के लिए बीकानेर स्थित प्रयोगशाला भिजवाया। डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया सघन निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा और चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ कर निरोगी हनुमानगढ बनाने के सपने को साकार किया जाएगा। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : hanuman garh News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like