GMCH STORIES

कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज आज ही लगवाएं: डॉ. विक्रमसिंह

( Read 7916 Times)

26 Feb 21
Share |
Print This Page
कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज आज ही लगवाएं: डॉ. विक्रमसिंह

हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज लगाई जा रही है। आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने बताया कि अब तक 13213 नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा रही है और 1586 नागरिकों को द्वितीय डोज लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है, उन्हें कल दूसरी डोज दी जाएगी। वे लोग, जिन्होंने 16 जनवरी, 18, 19, 22, 23, 24, 25, 27 एवं 29 जनवरी को वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई थी, वे लोग कल दूसरी डोज लगवा सकते हैं। उन लोगों के मोबाइल पर आज मैसेज भी आ गए हैं। इसके लिए विभाग ने 40 वैक्सीनेशन साइटस बनाई है। उन्होंने बताया कि भादरा में अजीतपुरा पीएचसी, भादरा सीएचसी, छानीबड़ी सीएचसी, गदरा पीएचसी, कलाना पीएचसी, नेठराना पीएचसी, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, कैनाल कॉलोनी चिकित्सालय, संस्कार नर्सिंग कॉलेज, करूणा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, शहरी पीएचसी नजदीक बस स्टैण्ड, टाउन स्थित एमजीएम जिला अस्पताल, पीएचसी लक्खूवाली, पीएचसी मक्कासर, एफएन स्कूल ऑफ नर्सिंग, पीएचसी नौरंगदेसर, पीएचसी पक्कासारणा, पीएचसी सीजीपुरा, खण्ड नोहर में बीरकाली पीएचसी, पीएचसी धानसिया, पीएचसी मंदरपुरा, पीएचसी मेघाना, सीएचसी नोहर, पीएचसी परलीका, पीएचसी फेफाना, सीएचसी रामगढ़, पीएचसी टिडियासर, पीएचसी टोपरिया, ब्लॉक पीलीबंगा में सीएचसी गोलूवाला, पीएचसी जाखड़ावाली, सीएचसी पीलीबंगा, खण्ड रावतसर में पीएचसी ब्रह्मसर, पीएचसी गंधेली, सीएचसी रावतसर, खण्ड संगरिया में पीएचसी दीनगढ़, पीएचसी किशनपुरा उत्तराधा, बॉम्बे नर्सिंग कॉलेज एवं खण्ड टिब्बी में पीएचसी मिर्जावाली मेर, पीएचसी सूरेवाला तथा सीएचसी टिब्बी में कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा। 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : hanuman garh News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like