GMCH STORIES

पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर संपन्न

( Read 21413 Times)

06 Jan 19
Share |
Print This Page
पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर संपन्न

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार एवं मेवाड़ भील कोर खेरवाड़ा तत्वावधान में विगत 5 दिनों से चल रहे नि:शुल्क योग दिवस का समापन आज पंच कुंडीय वैदिक हवन के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट का 10 वां स्थापना दिवस भी पतंजलि परिवार के सभी योग शिक्षकों एवं सहयोगियों ने मिलकर धूमधाम से मनाया

शिविर संयोजक सी. आई. श्री रतन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री राजन खत्री जी, मजिस्ट्रेट ए.सी.जे.एम. कोर्ट डूंगरपुर की गौरवमई उपस्थिति में किया हुआ। श्री राजपुरोहित ने बताया कि एमबीसी खेरवाडा की कमांडेंट श्रीमती विनीता जी द्वारा उपस्थित पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प की टीम एवं जिला योग प्रचारिका आचार्या अनीता जी पालीवाल का मुख्य अतिथि महोदय एवं विनीता जी द्वारा शॉल एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

प्रात: कालीन बेला में शिविर के पांचवें दिन खेरवाड़ा एमबीसी स्थित संग्रहालय वाटिका में जिला उदयपुर की योग प्रचारिका आचार्य अनीता पालीवाल ने नियमित योगाभ्यास एवं विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कराते हुए एमबीसी के जवानों एवं आम जनता को निरोग रहने के गुर सिखाए तत्पश्चात पंच कुंडी हवन करके सभी ने नियमित योगाभ्यास करने का संकल्प लिया । यह भी बताया कि विगत पांच दिवसिय इस शिविर में विधालय शिविर विधानिकेतन एवं विकास पब्‍लिक स्‍कूल में बच्‍चों को योग सिखाया एवं सांयकालिन आरोग्‍य सभा में महिलाओं को जड़ीबुटीयों का सेवन कर निरोग रहने के उपाय सुझाये। शिविर के दौरान  वरिष्‍ठ चिकित्‍सकों द्वारा नि:शुल्‍क जांच एवं परामर्श भी दिया गया।

 शिविर में मुख्य रूप से संगठन के मुख्य योग शिक्षा अशोक कुमार कनेरिया, सुरेश पालीवाल, नरेश चंद्र पालीवाल, भागीरथी कार्कि, कमलेश मेनिया, प्रीतम सिंह चुंडावत ,देवाराम राजपुरोहित, डॉ प्रीति सुमेरिया ,गिरिराज पालीवाल आदि का सक्रिय सहयोग रहेगा ।


Source : भारत स्वाभिमान ट्रस्ट,पतंजलि योगपीठ हरिद्वार,मेवाड़ भील कोर खेरवाड़ा,उदयपुर, विधानिकेतन
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Chintan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like