GMCH STORIES

भारती एयरटेल का सितंबर तिमाही का घाटा घटकर 763 करोड़ रपए

( Read 15932 Times)

28 Oct 20
Share |
Print This Page
भारती एयरटेल का सितंबर तिमाही का घाटा घटकर 763 करोड़ रपए

नईं दिल्ली,  दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का घाटा वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाईं-सितंबर की दूसरी तिमाही में घटकर 763 करोड़ रपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का घाटा 23,045 करोड़ रपये था।

हालांकि पिछले साल कंपनी के ज्यादा घाटे की प्रमुख वजह उच्चतम न्यायालय के आदेश पर समायोजित सकल राजस्व ाएजीआरा से जुड़ा बकाया अदा करने के लिए 28,450 करोड़ रपये का प्रावधान करना था।कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 22 प्रतिशत बढ़कर 25,785 करोड़ रपये रही। इसका कारण कंपनी के विभिन्न पोर्टफोलियो का मजबूत वृद्धि करना है। बयान में कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यंपालक अधिकारी ासीईंओा- भारत एवं दक्षिण एशिया गोपाल विट्टल ने कहा, आम तिमाहियों से कमजोर तिमाही रहने के बावजूद कंपनी की आय में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत की वृद्धि हुईं है। यह बेहतर प्रदर्शन है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like