GMCH STORIES

एचडीएफसी ने पात्र संस्थागत नियोजन आधार पर 10,000 करोड़ जुटाए

( Read 15631 Times)

12 Aug 20
Share |
Print This Page
एचडीएफसी ने पात्र संस्थागत नियोजन आधार पर 10,000 करोड़ जुटाए

नईं दिल्ली । आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लि. ने सिंगापुर सरकार और इनवेसको ओपेनहेइमर उेवलपिंग मार्केट्स फंड समेत पात्र संस्थागत निवेशकों को शेयर जारी कर 10,000 करोड़ रपये जुटाये हैं। एचडीएफसी लि. ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इसके अलावा कंपनी ने गैर-परिवर्तनी डिबेंचर के जरिये 3,693 करोड़ रपये जुटाये हैं। साथ ही उसने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईंपी) के तहत 180 रपये प्रति वारंट की दर से 1,70,57,400 वारंट जारी कर 307 करोड़ रपये जुटाये हैं। उसने कहा कि क्यूआईंपी-2020 के लिये निदेशकों की समिति की मंगलवार को हुईं बैठक में पात्र संस्थागत खरीदारों को प्रतिभूति जारी करने की अनुमति दे दी गयी। एचडीएफसी ने कहा कि उसने।,760 रपये के भाव पर 5,68,18,181 इक्विटी शेयर जारी किये हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like