GMCH STORIES

‘‘बॉलीवुड की सभी फिल्में चीन में रिलीज नहीं हो सकती : दिनेश

( Read 7012 Times)

23 Sep 18
Share |
Print This Page
‘‘बॉलीवुड की सभी फिल्में चीन में रिलीज नहीं हो सकती : दिनेश
मुंबई बॉलीवुड निर्माता दिनेश विजान का कहना है कि सेंसरशिप की वजह से चीन में सभी हिंदी फिल्मों को रिलीज नहीं किया जा सकता है। दिनेश का मानना है कि ‘‘हिंदी मीडियम’, ‘‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘‘दंगल’जैसी फिल्मों की सफलता के साथ चीन बॉलीवुड सिनेमा के लिए तेजी से उभरते बाजारों में से एक है। निर्माता ने शुक्रवार शाम जागरण सिनेमा शिखर सम्मेलन में एक पैनल र्चचा के दौरान यह बात कही। यह पूछे जाने पर कि क्या कमाई के लिहाज से चीन बॉलीवुड के लिए बड़ा अवसर है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, हालांकि सभी बॉलीवुड फिल्मों को वहां रिलीज नहीं किया जा सकता, उनकी संस्कृति का एक पहलू हमारे जैसा है और यही उनका और हमारा कनेक्शन है। वहां एक हॉरर फिल्म रिलीज नहीं हो सकती, ऐसी कोई फिल्म वहां रिलीज नहीं हो सकती, जिसके किरदार ने पगड़ी पहन रखी हो। उन्होंने कहा, हमने पिछले साल ‘‘हिंदी मीडियम’ को चीन में रिलीज किया। फिल्म ने वहां 220 करोड़ से अधिक का कारोबार किया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Entertainment
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like