GMCH STORIES

गर्भवती महिला श्रमिकों व बच्चो को पोषाहर वितरण

( Read 1921 Times)

22 Oct 20
Share |
Print This Page
गर्भवती महिला श्रमिकों व बच्चो को पोषाहर वितरण

भीलवाडा, आर.यू.आई.डी.पी. की सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता सलाहकार इकाई सीएपीसी व महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग भीलवाडा के सहयोग से बुधवार को आरयूआईडीपी के सीवरेज कार्य मे लगी गर्भवती महिला श्रमिको व बच्चो को लेबर केम्प में पोषाहार का वितरण  किया गया।
          सांगानेर आगनबाडी केन्द्र 4 की आगनबाडी कार्यकर्ता सरिता शर्मा ने गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली महिलाओं व 3 साल तक के बच्चों को पोषाहार का वितरण किया। पोषाहार में  गर्भवती महिलाओं को 3 किलो चने की दाल, एक किलो 500 ग्राम चावल व एक किलो 500 ग्राम गैहु तथा तीन साल तक के बच्चों को 3 किलो चने कि दाल सवा किलो चावल व सवा किलो गैहु का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे आरयूआईडीपी के सोशियल एक्सपर्ट कमलेश कुमार शर्मा, सेफटी इंजीनीयर ओरंगजेब, जितेन्द्र, रेखा खटीक आदि उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like