GMCH STORIES

राजेन्द्र मार्ग स्कूल में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ वार्षिकोत्सव

( Read 9642 Times)

20 Feb 20
Share |
Print This Page
राजेन्द्र मार्ग स्कूल में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ वार्षिकोत्सव

भीलवाड़ा राजेन्द्र मार्ग स्कूल में लगभग 2500 विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में गुरुवार को अनिल डांगी के मुख्य आतिथ्य एवं भंवरलाल गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
शुरूआत में माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्रों पर माल्यापर्ण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों एवं संस्था प्रधान श्याम लाल खटीक के सानिध्य में हुआ। माँ शारदे की वन्दना विद्यार्थियो द्वारा प्रस्तुत की गई। संस्था प्रधान श्याम लाल खटीक ने कहा कि खुशी है कि इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावक तथा पूर्व छात्रा उपस्थित है। विद्यालय की वेबसाईट की लांचिग, ई-मित्रा कियोस्क का उद्घाटन एवं विद्यालय को 80 जी रजिस्ट्रेशन की प्रति आज गणमान्य अतिथियों द्वारा प्रदान की गई।
           पूर्व छात्रा एल्युमिनी में डाॅ0 बी.एम. मालु, सुनील कोठारी, मुकेश अग्रवाल, अभिलाष मोदी, पत्राकार कृष्णगोपाल सहित लगभग 50 पूर्व छात्रा उपस्थित थे। लगभग 53 विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गया। मनमोहक एकल नृत्य ने छात्रा अमित पारीक, राकेश गुर्जर व प्रेम दाधीच ने एकल गीत एवं बहुत ही कर्णप्रिय भजन वरिष्ठ अध्यापक नवीन शर्मा ने प्रस्तुत किया। समूह नृत्य छात्रा कमल माली एण्ड पार्टी पर सभी छात्रा भी झुमने लगे। पुष्कर पारीक एवं भरत सरगरा ने विद्यालय के संस्मरण सुनाये।
          मुख्य अतिथि अनिल डांगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्राी स्व. राजीव गांधी ने डिजीटल युग का जो सपना देखा था वह आज साकार होता हुआ दिखाई दे रहा है। माननीय मुख्यमंत्राी अशोक  गहलोत ने बजट भाषण में शिक्षा के क्षेत्रा को उच्च प्राथमिकता देते हुए पर्याप्त बजट प्रदान किया है, जो शिक्षा के प्रति लगाव का घोतक है। अध्यक्षीय उद्बोधन मंे भंवरलाल गर्ग ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे एक शानदार आयोजन बताया। मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी साबिया बानो ने कविता के कुछ अंश बोलते हुए शिक्षा को समाजोत्थान के लिये सर्वोपरि बताया। कार्यक्रम में पूर्व सभापति मंजु पोखरना, हिमांशुल माथुर, सदस्य स्कुल शिक्षा सलाहकार समिति कुन्दन शर्मा एवं संजय दाधीच विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। एडीपीसी समसा प्रहलाद पारीक, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा मोहम्मद तहसीन अली भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक अटल बिहारी वैष्णव एवं प्राध्यापक रामप्रसाद माणम्या ने किया। आभार प्रदर्शन प्राध्यापक उषा शर्मा ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like