एकलिंग नाथ सेवा संगठन की ओर से होगा बसंत पंचमी पर सर्वसमाज के लिए दहेज मुक्त व निशुल्क सामूहिक विवाह
                                                03 Nov, 2025
                                            
                                        
                        बाड़मेर/दलितों की अनदेखी से सरकार को भारी पड़ेगी। यह बात दलित महापड़ाव को सम्बोधित करते हुए दलित अत्याचार निवारण समिति के सहसंयोजक लक्ष्मण वडेरा ने कही। वडेरा ने कहा कि बाड़मेर जिले में दलितों पर लगातार जानलेवा हमले हो रहे, अपराधी सरेआम सामुहिक बलात्कार करते है, दलिताके के खेतो पर जबरन कब्जे किये जा रहे है दलितों के रास्ते रोककर घरों में बंधक बकाया जा रहा है अपराधी बेखोफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है मौके पर अपराधी व उपयोग में लिये जाने वाले वाहन को पुलिस जब्त करने की बजाय 17 दिन बाद छोड़कर अपराधियों को संरक्षण दे रही। वडेरा ने कहा कि अपराधियों के विरूद्ध लीपापोती वाली कार्यवाही से राज्य सरकार की छवि दिनों-दिन खराब हो लोगो का भरोसा उठ रहा है।